विंढमगंज सोनभद्र थाना से सटे राज्य झारखंड के जिला गढ़वा शहर के एक मुहल्ले में तीन कोरोना पोजेटीव मिलने की खबर..

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE– वीरेंद्र कुमार गुप्ता

विंढमगंज सोनभद्र थाना से सटे राज्य झारखंड के जिला गढ़वा शहर के एक मुहल्ले में तीन कोरोना पोजेटीव मिलने की खबर पर आज दोपहर मे बॉर्डर की चौकशी बढ़ाने व आवश्यक दिशा निर्देश देने को पहुंचे दुध्दी सीओ संजय वर्मा ने मौका मुआयना किया तथा विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दीया व झारखंड बॉर्डर से सटे थाना अंतर्गत समस्त गांव के रास्ते पर गहन निगरानी व आने जाने वाले लोगों की जांच के उपरांत ही आवागमन होने देने की बात कही साथ ही साथ बॉर्डर पर लगे थाने के पुलिस जवानों को अपने आपको सैनिटाइज करने के साथ-साथ दूर से ही वाहनों समेत लोगों से पूछताछ करने की कड़ी हिदायत दी
वहीं गढवा जिले के पठान मुहल्ला में मिले कोरोना पोजेटीव मरीज के पूरे परिवार को सदर अस्पताल के आइसलोसन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। वहीं फिर दो और नए कोरोना पोजेटीव मरीज मिलने के बाद शहरवासियों में भय का माहौल वयाप्त है। जिला प्रशासन द्वारा दोनो मरीजों को बीती रात्रि मेराल स्थित कोविड -19 अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि दोनो मरीज 10,12साल के बच्चे हैं,
गढ़वा में दो और संक्रमित मिलने के बाद उपायुक्त हर्ष मंगला ने एंबुलेंस को ही कारण बताया,पहले संक्रमित व्यक्ति के साथ दोनों बच्चे रांची के अस्पताल से गढवा साथ ही आये थे ,और बिना प्रशासन को सूचना दिए एंबुलेंस लौट गया था ,इसी लापरवाही के कारण दो और लोगों को संक्रमण हुए है , एंबुलेंस चालक,और कर्मी सहित हास्पिटल प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ करने का उपायुक्त ने निर्देश जारी किया है,जानकारी देते हुए सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि संक्रमित पाए गए बच्चों को मेराल स्थित कोविड 19 सेंटर भेज दिया गया है,साथ ही साथ सील किये गए उक्त मोहल्ले में पूरी तरह एहतियात बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *