वरिष्ठ नागरिकों ने पेंशन की आधी राशि पीएम केयर फंड में दी

DIGITAL BHARAT NEWS 24x7LiVE- सह- संपादक- संतोष सिंह 
कांडी: प्रधानमंत्री द्वारा पीएम केयर्स फंड में दान देने की लोगों से की गई। प्रधानमंत्री के इस अपील के बाद लमारी कला गांव के कई बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 वर्ष के पार है वे सभी पीएम केयर्स फंड में अपने साम‌र्थ्य के अनुसार राशि भेज रहे हैं। प्रखंड के पिपराडीह गांव निवासी 75 वर्षीय रामप्रसाद विश्वकर्मा ने अपने वृद्धा पेंशन की आधी राशि पीएम केयर्स फंड में दान कर दिया।

इसके बाद लमारी कला गांव की तीन वृद्ध महिलाएं मानमती कुंवर, जीरा कुंवर व सूरजी देवी ने भी 24 अप्रैल को क्रमश: 511-511 रुपये दिए। सोमवार को लमारी कला गांव के 73 वर्षीय वृद्ध गणेश रजवार, 78 वर्षीया बचिया कुंवर ने 200-200 रुपए पीएम केयर फंड में दान दिया। साथ ही 50 वर्षीय विधवा शिवरानी कुंवर व देवंती देवी ने भी क्रमश: 101-101 रुपए की राशि दान दिया। जबकि शिवरी गाव के प्रदीप मेहता ने 551 रुपए पीएम केयर्स में दान दिया। इन लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हम सभी की हमेशा चिता करते हैं। देशवासियों के बीच आवास, वृद्धा, विधवा व विकलांगता पेंशन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस जरुरतमंदों को इसका निश्शुल्क लाभ मिलता है। प्रधानमंत्री ने पहली बार कोरोनावायरस से फैली भयावह बीमारी में हम सभी से मदद मांगी है। यह हमारा फर्ज है कि हम सभी बेहिचक उनकी मदद करें। यही सोचकर हम सभी ने अपने साम‌र्थ्य के अनुसार पीएम केयर्स फंड में दान दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *