#Lockdown 21 : 14वें दिन प्रशासन दिखा सख्त, तफरीबाजों पर लगाम लगाने की तैयारी

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र । पीएम मोदी द्वारा पूरे देश में लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का आज 14वां दिन है । धीरे-धीरे 14 दिन बीत गए । सब कुछ ठीक रहा तो अब 7 दिन ही लोगों को और घरों में काटने होंगे । मगर देश के अलग-अलग राज्यों व जिलों से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक अभी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है। जमातियों की वजह से बिगड़े हालात को लेकर हर राज्य सरकार चिंतित है ।

यदि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की बात करें तो 14वे दिन भी कोई केस न आना प्रशासन व जनपदवसियों के लिए राहत भरा रहा। आज भी दिन में राबर्ट्सगंज नगर सहित जनपद के कई इलाकों में कुछ चहल-पहल की खबर मिलती रही। लगातार मीडिया द्वारा यह लिखा जाता रहा है कि लोग बेवजह बाहर काम का बहाना कर तफरी मार रहे हैं। जिसके बाद आज शाम मुख्यालय पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई और अपर जिलाधिकारी ने शीतला मन्दिर चौराहे सहित नगर में अचानक पहुंचकर बेवजह घूम रहे लोगों व दुकानदारों को जमकर फटकार लगायी और कई को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । प्रशासन की अचानक कार्यवाही से हड़कम्प मच गया।

हालांकि बैंकों में लग रही भीड़ को लेकर डीएम आज सुबह चिंतित दिखे, इसके लिए सुबह वे बैठक कर भीड़ न लगे इसका प्लान भी तैयार किया। क्योंकि इन दिनों सरकार द्वारा सीधे खाते में भेजी जा रही राहत का पता लगाने के लिए खाताधारकों की भीड़ बैंकों में जुट रही है, जहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा।

आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी था लेकिन कोरोना की वजह से यह दिवस उसकी भेंट चढ़ गया। आज बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन के कार्यप्रणाली की तारीफ की लेकिन स्वास्थ्य विभाग की शिकायत करते हुए आशंका जताई कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही कहीं जिला प्रशासन के सारे प्रयास पर पानी न फेर दें । उन्होंने जिलाधिकारी से भी इसकी आज शिकायत की।

14वें दिन बाहर से आने वालों का क्रम थमता नजर आया, इक्का-दुक्का बाहरी लोग ही रास्ते पर दिखे ।

सुबह जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन के मद्देनजर ओबरा के शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज ओबरा में स्थापित क्वारंटाइन सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया और क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे नागरिकों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील किया है कि वे महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहाकि संक्रमण को रोकना ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके सामाजिक दूरी बनाया रखना बेहद जरूरी है।

14वें दिन की बात करें तो जिला प्रशासन का कम्युनिटी किचन की सफलता बरकरार है । जिलाधिकारी के मुताबिक लगभग 50 हजार लोग दो वक्त का कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन कर रहे हैं। इसके अलावा प्रशासन द्वारा गांव-गांव सेनिटाइजर किये जाने का अभियान भी जारी है । जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी गांव में न सिर्फ खड़े होकर सेनिटाइजर करा रहे हैं बल्कि लोगों को साफ-सफाई को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं ।

वहीं लॉक डाउन के 14वें दिन भी समाजसेवी व भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों तक राहत पैकेट पहुंचाते नजर आए। बीजेपी के जिलामंत्री अजित रावत ने अपनी टीम के साथ जुगैल जैसे अति दुरूह क्षेत्र में जाकर जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री वितरित किया।


वहीं दूर-दराज इलाके में रहने वाले लोगों के लिए राहत की बात यह है कि अब उन्हें इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा । जिला प्रशासन चिकित्सीय सुविधा पहुंचाने के लिए अब पूरी तरह कमर कस ली है। अब उन इलाकों में स्वास्थ्य मोबाइल टीम लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी।

आज सदर विधायक भूपेश चौबे ने देश और प्रदेश में कोरोना वायरस(कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुए संकट के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 की अपनी विधानमंडल विकास निधि से 1 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में स्थानांतरित किया ।साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उत्कृष्ट चिकित्सीय सुविधा हेतु 1 माह का वेतन भी मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश को वित्त केयर फंड में स्थानांतरित करने की संस्तुति दी।
बतादें कि इससे पहले भी सदर विधायक अपनी निधि से ₹5 लाख सैनिटाइजर, ग्लब्स, PPE ड्रेस किट, वेंटिलेटर व सह उपकरण, मास्क आदि सामग्री के लिए दे चुके हैं।

वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय ने जिलाधिकारी कार्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी को कोविड-19 की लड़ाई में सहयोग के लिए प्राथमिक शिक्षकों ने एक दिन का वेतन कटौती करने का सहमति पत्र दिया है।

इस समय की सबसे बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के 15 जिले लॉक डाउन किये जा रहें हैं- CM योगी

लखनऊ

आगरा

नोयडा

गाजियाबाद

बाराबंकी

कानपुर

गोरखपुर

मुरादाबाद

प्रयागराज

वाराणसी

बरेली

आजमगढ़

मेरठ

लखीमपुर

सहारनपुर

पूरी तरह से सील रहेंगे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *