अधिकारीद्वय अपनी कार्य कुशलता, निष्ठा एवं सटीक निर्णयों के लिये हमेशा याद किये जाएंगे /

अलीगढ़ :- (सू0वि0) अपर आयुक्त न्यायिक मनीष नाहर एवं प्रशासनिक अधिकारी शब्बीर अहमद के सेवानिवृत्त होने पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा कमिश्नरी सभागार में समारोह आयोजित कर उनको भावभीनी विदाई दी गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि आज दो अच्छे एवं निष्ठावान अधिकारी एक साथ सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कोई अधिकारी या कर्मचारी अपनी दक्षता व कार्यकुशलता से जब अपने सेवाकाल को पूरा करते हुए अपनी सेवानिवृत्ति तक की यात्रा पूरी करता है तो सुख और दुःख की अनुभूति के साथ ही गर्व का भी एहसास होता है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ये अपने सेवानिवृत्ति के आगे की पारी भी अच्छे ढ़ंग से निर्वहन करेंगे। नाहर ने यहां से पहले बरेली में कार्य किया और लखनऊ में भी अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया। उन्होंने अधिकारीद्वय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी सम्पर्क में रहेंगे।

 

  अपर आयुक्त प्रशासन कंचन शरण ने कहा कि अधिकारीद्वय ने अपना कार्यकाल पूर्ण निष्ठा, सेवाभाव एवं लगन से पूर्ण किया और दिये गये उत्तरदायित्वों को पूरी ईमानदारी, कुशलता व सत्यनिष्ठा से पूर्ण किया। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना व्यक्त की। संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र ने कहा कि शासकीय सेवा का अवसर कठिन परिश्रम, संघर्ष और सौभाग्य से मिलता है। सेवाकाल में भी काफी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जिन्हें कार्य कुशलता, निष्ठा एवं सही निर्णयों से निस्तारित किया जाता है। अधिकारीद्वय अपनी इसी कार्य कुशलता, निष्ठा एवं सटीक निर्णयों के लिये हमेशा याद किये जाएंगे। बार एसोशिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पचौरी ने कहा कि अपर आयुक्त ने बार एसोशिएशन के कार्यों में अपनी जो अमिट छाप छोड़ी है, इसे एसोशिएशन कभी भुला न पाएगा। जब कोई अधिकारी व कार्मिक शासकीय सेवा में आता है तो उसकी सेवानिवृत्ति की तिथि भी निश्चित हो जाती है।

 

 ब्यूरो रिपोर्ट :- आमिर खान अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *