डीईओ की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

मतगणना हॉल में सभी प्रकार के इलैक्ट्रोनिक डिवाइस, शस्त्र एवं कैमरा पूर्णतः प्रतिबन्धित

त्रुटिविहीन मतगणना के लिये 05 एवं 08 मार्च को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मतगणना कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जर्बर को किया जाएगा प्रशिक्षित

 अलीगढ़ 28 फरवरी 2022(सू0वि0) जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिये 10 फरवरी को डाले गये मतों की गणना धनीपुर मण्डी में 10 मार्च को प्रातः 08 बजे से की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ को निर्देशित किया है कि मतगणना एजेन्ट आपराधिक छवि का नहीं होना चाहिये। उन्होंने त्रुटिविहीन मतगणना के लिये अच्छे से प्रशिक्षण को आत्मसात करने के भी निर्देश दिये। बैठक के उपरान्त मास्टर टेªनर्स द्वारा सभी आरओ एवं एआरओ को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षित भी किया गया। 

 डीईओ ने त्रुटिविहीन मतगणना के लिये सभी प्रकार के आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश सभी नोडल अधिकारियों को दिये। भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबिल ईवीएम से मतगणना कार्मिकों के लिये एवं 01-01 टेबिल प्रत्येक आरओ के लिए लगाई जाएगी। मतगणना हॉल में किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रोनिक डिवाइस, शस्त्र एवं कैमरा पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम मशीन पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही तीसरी ऑख की नजर में भी रहेंगी। डीईओ ने साफ-सफाई बैरीकेटिंग, खान-पान के साथ ही प्रकाश एवं साउण्ड सिस्टम की बेहतर व्यवस्थाएं रखने के निर्देश देते हुए कहा कि मण्डी के बाहर तक साउण्ड सिस्टम लगाया जाए ताकि सभी को पूर्ण स्पष्ट आवाज सुनाई दे सके। उन्होंने प्रत्येक राउण्ड की मतगणना के उपरान्त गणना सीट पर प्रत्येक अभिकर्ता के हस्ताक्षर लेने के निर्देश दिये। 

 डिप्टी डीईओ राकेश कुमार पटेल ने बताया कि 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिये निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सभी प्रकार के इंतजाम किये जा रहे हैं। त्रुटिविहीन मतगणना के लिये 05 एवं 08 मार्च को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मतगणना कार्मिकों के साथ ही माइक्रो आब्जर्बर को प्रशिक्षित किया जाएगा। बैठक में प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त विधान जायसवाल, समस्त आरओ, एआरओ एवं नोडल आफिसर्स उपस्थित रहे।

———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *