दो दिवसीय ग्राम स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम किया आयोजन

अधिकतर युवा रहें मौजूद उमड़ा जनसैलाब डिबाई :- विधानसभा क्षेत्र डिबाई ब्लॉक के ग्राम राजघाट में नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर के तत्वधान में युवा कार्यक्रम खेल एवं मंत्रालय के नमामि गंगे परियोजना के तरह दो दिवसीय गंगा स्तरीय गंगा दूध प्रशिक्षण दिनांक 5 मार्च से 6 मार्च 2022 तक 2 दिन का आवासीय प्रशिक्षण ग्राम राजघाट में आयोजित किया गया जिसमें जिले के जिला युवा अधिकारी श्री आकर्षि दिक्षित जी एवं नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी श्री अमित पाठक जी एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार राघव, देवेंद्र गंगवार, के द्वारा युवाओं को मां गंगा के जागरूकता एवं स्वच्छता के बारे में 2 दिन का प्रशिक्षण दिया गया।

 गांव राजघाट के केला देवी धर्मशाला मैं अंतिम दिवस में सभी प्रशिक्षण प्राप्त गंगा दूतों को प्रमाण पत्र देकर गंगा घाट पर जाकर गंगा की तो को शुभकामना स्वच्छता शपथ दिलाकर सम्मान किया अधिकारी गंगा के प्रति जागरूक किया गंगा का महत्व भी बताया गंगा पांच राज्यों में से बहती है गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने में एक शपथ भी दिलाई गई गंगा तट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अवसर पर विकासखंड डिबाई के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कपिल शर्मा, श्री पातालेश्वर समिति के संस्थापक पवन शर्मा, गंगा सेवार्थ समिति के सचिव लक्ष्मेंद्र तिवारी,मीनू राघव,अनुराग तिवारी,सोनू कुमार,रुचि शर्मा,शांतनु भारद्वाज,यश तिवारी, आयुष गिरी,पंकज कुमार,अनेक गांव में से नयावास,बदरपुर,उदगडीं दोगमा,बिलोना,कर्णबास से आए हुए गंगा दूसरों को मां गंगा के प्रति आस्था एवं श्रद्धा बना के साथ उनको बताया गया कि मां गंगा को स्वच्छ रखने में कई फायदे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *