वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क परामर्श शिविर स्थानीय श्री वार्ष्णेय मंदिर महानगर अलीगढ़ पर 6 मार्च 2022 , दिन रविवार को लगाया गया ।

वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजिस्टर्ड के सौजन्य से गठिया एवं सामान्य रोग हेतु वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क परामर्श शिविर स्थानीय श्री वार्ष्णेय मंदिर महानगर अलीगढ़ पर 6 मार्च 2022 , दिन रविवार को लगाया गया ।

वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजिस्टर्ड के उपाध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार रविवार को लगे इस निशुल्क परामर्श शिविर में जहां एक ओर सर्वोदय हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ,फरीदाबाद के वरिष्ठ गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव सेठ व सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन राणा ने निशुल्क परामर्श दिया । रजिस्ट्रेशन का कार्य संस्था के नव नियुक्त कोषाध्यक्ष रोहित कुमार ने संभाला । वहीं साथ ही इस चिकित्सा शिविर में ब्लड शुगर , ब्लड प्रेशर , ईसीजी आदि की सुविधाएं भी मरीजों को निशुल्क प्रदान की गयी। वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजि0 के अध्यक्ष एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय ने बताया कि इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में 532 मरीजों ने जोड़ों में सूजन , दर्द , जकड़न , कमर में दर्द, गर्दन में दर्द , गठिया रोग , हड्डियों का कमजोरी आदि के मरीजों ने निशुल्क परामर्श प्राप्त किया ।

संगठन के संस्थापक विष्णु भैया व चेयरमेन नितिन घुट्टी ने बताया कि हमारा संगठन समय समय पर कई सामाजिक कार्य करता रहता है इसी क्रम में यह निशुल्क चिकित्सा कैम्प लगाया गया है । अप्रैल माह में भी ऐसा ही कैम्प पुनः लगवाया जाएगा जो मरीज भीड़ के कारण रह गए हैं अगले कैम्प में उनको प्राथमिकता दी जाएगी ।

वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजिस्टर्ड के इस निशुल्क चिकित्सा परामर्श को सफल बनाने में श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले , नितिन घुट्टी , विष्णु भैया , आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश आधुनिक , संजीव वैभव , सुमित गोटेवाल ,अमित नवमान , रोहित कुमार , गौरव गुप्ता ब्रास , डॉ मुकेश कुमार , रुचि गोटेवाल , सीमा वैभव आदि उपस्थित रहे । 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *