अलीगढ यू.पी. बैंक एम्प्लाइज यूनियन, कार्यकारिणी की बैठक आज संपन्न हुई

अलीगढ़ : आज दिनांक 24.03.2022 को यू.पी. बैंक एम्प्लाइज यूनियन अलीगढ इकाई की कार्यकारिणी की बैठक श्री सुनील मेहरोत्रा की अध्यक्षता में अलीगढ में संपन्न हुयी | बैठक में आगामी दो दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल दिनांक 28 मार्च एवं 29 मार्च 2022 की तैयारियों पर चर्चा हुयी |
कहा जाता है सभी प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सभी सम्पादकों के लिए अनुरोध करके प्रकाशित करने की अपील की है , और कहा कि एक देश में चोथा सतम्भ कहे जाने वाली मिडिया से ही हम लोग अपनी पहचान और प्रचार क्र सकते हैं |

आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन ने देश की अन्य केन्द्रीय संगठनों तथा स्वतन्त्र फेडरेशनों के साथ मिलकर सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए हड़ताल में भाग लेने का निर्णय किया है | और कहा कि हम लोगों कि जो शर्तें के उनको माना जाये |
• नई श्रम संहिताओं को रद्द किया जाये
• बैंकों/सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण न किया जाये
• नई पेंशन योजना को निरस्त करें और पुराणी पेंशन योजना को बहाल किया जाये
• ठेका कामगारों को नियमित करें
• मनरेगा के लिए बढ़ा हुआ आवंटन
• सभी अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों के लिए सार्वभौम सामाजिक सुरक्षा
• वैधानिक न्यूनतम वेतन
• अग्रिम पंकित के कार्यकर्ताओं के लिए बीमा सुविधाएँ
• कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि
• मूल्य वृद्धि को रोकें


बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बैंक कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में कल दिनांक 25.03.2022 को पंजाब नैशनल बैंक की मुख्य शाखा रेलवे रोड अलीगढ पर एकत्रित होकर धरना/प्रदर्शन करेंगें |

दिनांक 28 मार्च तथा 29 मार्च को दो दिवसीय लगातार देशव्यापी हड़ताल रहेगी | अलीगढ जनपद के कर्मचारी दिनांक 28.03.2022 को पंजाब नैशनल बैंक की शाखा रामघाट रोड अलीगढ पर प्रातः 10.00 बजे एकत्रित होकर धरना/प्रदर्शन करेंगें दिनांक 29.03.2022 को सभी कर्मचारी यू.पी. बैंक एम्प्लाइज यूनियन के बैनर के तले राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क तस्वीर महल चौराहा अलीगढ पर प्रातः 10.00 बजे एकत्रित होंगें तथा अन्य संगठनों के साथ मिलकर धरना /प्रदर्शन करेंगें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *