भक्तों ने धूमधाम के साथ मनाया श्री कौशिक जी महाराज का जन्म दिवस… 

वृन्दावन । वृन्दावन परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसी तपोवन गौशाला में प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता और गौ सेवी श्री कौशिक जी महाराज का 48 वा जन्मदिवस भक्तों ने बडे ही धूमधाम के साथ मनाया। कौशिक जी महाराज के अनुयायियों ने कौशिक जी महाराज का जन्म दिवस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया और साथ ही सभी भक्त जनों ने अपने पूज्य भागवताचार्य को जन्म दिवस की बधाई दी। जिसमें भक्तों ने अपने पूज्य को चांदी का मुकुट और स्मृतियां भेंट कर बधाई दी। वही इस मौके पर तुलसी तपोवन गौशाला के प्रांगण में ब्रज के संतों की एक विद्वत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रज के संत महंतों ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही दिल्ली और जयपुर से आए हुए कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम को और भी भव्य रुप दिया।

 

संगोष्ठी में आए हुए क्रांतिकारी भागवताचार्य महामंडलेश्वर इंद्रदेवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि श्री कौशिक जी महाराज बड़े ही कृपालु और गौ सेवी संत है। इनके द्वारा समय-समय पर मानव कल्याण और जनहित में कार्य किए जाते हैं। मेरी यही कामना है, कि वह हमेशा ही ऐसे ही कार्य करते रहें।

 

वही महंत मोहिनी बिहारी शरण ने कहा कि श्री कौशिक जी महाराज के द्वारा सनातन धर्म की रक्षा के लिए कई अहम कार्य किए गए हैं। वह सनातन धर्म के लिए सदैव ही तत्पर रहते हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि श्री कौशिक जी महाराज के द्वारा वृंदावन में तुलसी तपोवन गौशाला का जो निर्माण कराया गया है। वह बहुत ही सराहनीय है। इस गौशाला में गौ माता का बड़े ही सेवाभाव से सेवा की जाती है।

 

वही इस मौके पर रामदेव शास्त्री, आचार्य बद्रीश, भागवत प्रवक्ता लड्डू महाराज, महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज आदि गणमान्य संत और भक्तों पर मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *