विशाल भंडारे के साथ-साथ सप्त दिवसीय, शतचंडी ‘महायज्ञ’ समापन

ब्यूरो : AB LIVE NEWS 

 सोनभद्र के चोपन में सोन नदी के पावन तट पर छठ घाट के नजदीक चल रहे सप्त दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का समापन गुरुवार को हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ बीते 24 मार्च से भव्य कलश यात्रा के साथ सोन नदी के पावन तट पर रामलीला मैदान बैरियल पर श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया ।

जहां सायं काल प्रतिदिन प्रसिद्ध कथावाचक पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज के मुखारविंद उसे संगीतमय भागवत श्री राम कथा का श्रवण कराया गया ।

साथ ही महंत स्वामी कृष्ण केशव दास महाराज के संदिग्ध में प्रकांड विद्वान आचार्य पंडित दीनानाथ शुक्ल ,पंडित अर्जुन पांडे ,पंडित अभिषेक चौबे ,पंडित धीरेंद्र तिवारी ,पंडित प्रकाश मिश्रा, पंडित प्रशांत शुक्ला आदि द्वारा दुर्गा सप्तशती सती का पाठ किया गया।

वहीं आसपास के भारी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन यज्ञ मंडप का प्रकरण कर पुण्य के भागी बने इस मौके पर विद्याशंकर पांडे ,पंडित श्री आनंद तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, राजेश साहनी ,अमित सिंह , अजय सिंह सचिन तिवारी ,विक्रम चौबे, राजेश अग्रहरि, सोनू आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *