सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज हाॅस्पीटल के स्वास्थ्य कर्मी व थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार समेत कुल 92 लोगों का कोरोना जांच के लिए स्वाब लिया गया।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE– संवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)
भंडरिया (गढ़वा) – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज हाॅस्पीटल के स्वास्थ्य कर्मी व थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार समेत कुल 92 लोगों का कोरोना जांच के लिए स्वाब लिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर रजक ने बताया कि आरटीपीसीआर के माध्यम से सेंपल लिया गया है।

जिनका टेस्ट रांची में किया जायेगा। वहीं बंशीधर नगर में पदास्थापित बैंक मैनेजर के कोरोना वायरस से मौत होने पर उनके परिवार के आठ सदस्यों का भी सैम्पल लिया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में
अव्यवस्था का भारी आलम देखा गया। अफसर व जवानों को कई घंटे तक धुप में खड़ा रखा गया। इतना बड़ा अस्पताल रहने के बावजुद भी चिकित्सा पदाधिकारी विजय किशोर रजक के मनमानी के कारण खुले मैदान में कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिया गया। बाद में बारिश शुरु होने पर आइसोलेशन वार्ड में सैम्पल लिया गया। किन्तु मुख्य अस्पताल के अन्दर प्रवेश वर्जित के कारण अधिकांश पुलिस अधिकारी व जवान भींग चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *