राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कोतवाल से पूछे कई सवाल

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कोतवाल से पूछे कई सवाल|

दुद्धी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की छात्राओं ने मंगलवार की दोपहर में अपने प्रधानाचार्य राधेश्याम सिंह के साथ दर्जनों छात्राएं कोतवाली पहुंची । कॉलेज की छात्राओं ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम उत्तर प्रदेश के तहत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह से छात्राओं की सुरक्षा को लेकर छात्राओं ने प्रभारी निरीक्षक से कई सवाल पूछे ।कक्षा 9 की छात्रा काल्वी और काजल ने पूछा की अगर किसी छात्रा व किसी बालिका के साथ अगर कोई व्यक्ति छेड़छाड़ ,राहरोकने,झगङा करने जैसे मामलों में छात्राओं और बालिकाओं को क्या करना चाहिए । इस बाबत पुलिस की कार्रवाई किस स्तर की होती है और आरोपी किस प्रकार की कार्रवाई पुलिस के द्वारा किया जाता है और दण्ड का निर्धारण कौन करता है ।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया ।उन्होंने छात्राओं से कहा कि बालिकाओं, महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा और उनके अंदर जागरूकता पैदा करने के लिये शासन प्रशासन तथा पुलिस के द्वारा कई ठोस उपाय किये गए हैं ।उन्होंने छात्राओं से कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति छात्राओं महिलाओं को परेशान करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस डॉयल 112 व छात्रा हेल्प लाइन पर सूचना दे पुलिस तत्काल पहुचेगी और उनकी सूचना गुप्त रखी जायेगी और आरोपी चाहे जो भी हो ऐसे लोगों को कठोर दंड और जेल भेजे जाने जैसे कानून में कई प्राविधान हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए सीधे जेल भेजे जैसी कार्रवाई की जाती है और दण्ड देने का निर्धारण न्यायालय द्वारा किया जाता है ।इस मौके पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम,अध्यापिका डॉ रीता राय ,मीनांक्षी निरंजन अध्यापिका के अलावा छात्राएं मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *