विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारी सो रहे हैं कुंभकरण की नींद.. 

 मेरठ :- विकास प्राधिकरण के जॉन् बी वन में वृंदावन कॉलोनी के बराबर में अमरवाड़ा रोड पर नीरज व अमित सिंघल के अवैध कॉन्प्लेक्स पर वह अवैध कॉलोनी पर अभियंता द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई वह इस से चंद कदमों की दूरी पर दूसरे कॉन्प्लेक्स का भी आप फोटो देख रहे हैं और यहां पर साथ अवैध कालोनियों के भी निर्माण चल रहे हैं अभियंता के द्वारा अवैध निर्माणों पर नहीं की जा रही कोई भी कार्रवाई उनका कहना है

मुझे आशीर्वाद प्राप्त है अपने उच्च अधिकारियों का वह जोनल अधिकारी का नहीं करूंगा कोई भी कार्यवाही जो होता है वह कर लो इतनी भी खबर छाप लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि मैं ठाकुर हूं ठाकुरों की सरकार है अगर मैं चाहूंगा तो तुम्हें भू माफियाओं से मरवादूंगा और आज इस खबर को चलाने पर भूमाफिया वह शरारती तत्वों से धमकी भी आ सकती है जिसकी जानकारी एक पत्र द्वारा शासन को भी भेज दी गई है करोड़ों रुपए के राजस्व को अपनी जेबों में लगाकर अकूत संपत्ति के स्वामी बन गए और अधिकारियों को वह उपाध्यक्ष महोदय के आदेशों की खुलेआम धज्जियां गाना इनका एक परम धर्म है उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ शपथ लेने के बाद अपना बुलडोजर खुद करेंगे तैयार और अधिकारियों पर भी चलेगा बुलडोजर और अवैध निर्माणों पर भी चलेगा इनको अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त होने के बाद भी पत्रकारों से करते हैं फोन पर अभद्र व्यवहार और गालियां देते हैं इस जॉन बी वन में अवैध निर्माणों की भरमार और यह भी कहते हैं कि विधायकों की कच्ची कालोनियां कट रही है साथ में हमारे भाजपा के विधायकों को भी बदनाम करने की कोशिश की जा रही है अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने से बचने के लिए वह अवैध संपत्ति खड़ी करने की तैयारी में लगे हैं अभियंता जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं वृंदावन कॉलोनी के बराबर में नीरज अमित सिंघल की है कॉलोनी जिस पर इनके द्वारा इस अवैध कॉन्प्लेक्स में कॉलोनी पर इनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की अगर कार्यवाही होती तो कई करोड़ रुपए राजद के प्राप्त हो सकते थे इस क्षेत्र से

सूत्रों से विशेष जानकारी प्राप्त हुई है कि इन्होंने अपने जीवन में सोफीपुर में चल रहे एक अवैध निर्माण जो कि संजीव रस्तोगी नामक व्यक्ति का अवैध कॉन्प्लेक्स है और कुछ माह पहले धरती कारण भी हुआ था उस पर एक पत्रकार को बुलाकर इन्होंने उसके साथ भी मारपीट की और अपने मोबाइल में रखकर सब पत्रकारों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं और यह कह रहे हैं जैसा इस पत्रकार का हल कराया है आप लोगों का भी ऐसा ही हाल करा दूंगा ऐसी ही एक मेरठ विकास प्राधिकरण में जोनल अधिकारी एक्शन है जो कि हाल ही में रिटायर होने वाले हैं लेकिन भिन्न भिन्न पदों पर उन्होंने अनेकों कार्य की है और जोनल अधिकारी भी रहे हैं मेरठ विकास प्राधिकरण मैं राजस्व के नाम पर जीरो वैसे हीरो बन कर रहे हैं उनको उच्च अधिकारियों का भी आशीर्वाद प्राप्त रहा है और मेरठ विकास प्राधिकरण को उन्होंने 0 कर दिया अब देखना है मेरे खबर यानी कि एबी न्यूज़ लाइव का प्रशासन और सरकार पर क्या असर पड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *