खुलेआम बिक रहा मिलावटी सरसों का तेल, बीमारी का खतरा

 औरैया।अजीतमल तहसील क्षेत्र में मिलावटी सरसों की तेल की बिक्री धड़ल्ले पर होने से इसके सेवन से जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है इसकी बिक्री पर भी प्रतिबंध नहीं लग रहा है जिससे क्षेत्रीय बुद्धिजीवी बेहद चिंतित है। इन दिनों नगर के साथ ही तहसील क्षेत्र के गाँवों में खुलेआम धड़ल्ले पर मिलावटी सरसों के तेल का गोरखधंधा चल रहा है। सरसों की भारी महंगाई के चलते लगभग 200 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहे सरसों के तेल को भारी मुनाफे का सौदा मानकर क्षेत्र के अधिकांश तेल माफिया चावल की भूसी का तेल व पाम आयल के साथ स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक केमिकल व सरसों के तेल की खुशबू का एसेंस मिलाकर मिलावटी सरसों तेल तैयार कर सरेआम बेंच रहे हैं। सबसे गौरतलब बात तो यह है कि मिलावटी सरसों के तेल की खुलेआम बिक्री होने के बावजूद इस पर अंकुश लगाने वाले खाद्य निरीक्षण विभाग के अधिकारी कोई भी कार्रवाई करने से बच रहे हैं वही यह अधिकारी जब कभी तेल के सेंपलिंग की खानापूर्ति करते हैं तो सिर्फ छोटे दुकानदारों के सैंपल ही लेते हैं बड़े दुकानदारों के सैंपल नहीं भरे जाते दिखते हैं। जनचर्चा तो आम यह है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा मिलावटी तेल बेचने वालों से मोटी बधौरी वसूली जाती है शायद किसी कारण इस पर अंकुश नहीं लगाया जाता है। क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने जल्द मिलावटी तेल तेल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की जिला प्रशासन से मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *