अलीगढ़ : पुनीत बाल्मीकि की हत्या को लेकर आक्रोश , पीड़ित परिवार ने राजीव अग्रवाल की गिरफ्तारी की मांग

 

अलीगढ़ से तुषार कुमार की रिपोर्ट 

पीड़ित परिवार ने राजीव अग्रवाल की गिरफ्तारी की मांग अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र कुछ महीने पहले हुई घटना को लेकर लक्ष्मण बाल्मीकि ने कहा है कि मेरा पुनीत बाल्मीकि रंजीत द्वारा दिनांक 10 एक 2022 को सिटी सेंटर मॉल के मालिक राजीव अग्रवाल एम कार्ड अंशुल चौहान ने बड़ी बेरहमी के साथ गोली मारकर हत्या कर दी |

मौके पर ही पुनीत की मौत हो गई जिसको लेकर बाल्मीकि समाज एक बाल्मीकि संगठन द्वारा राजीव अग्रवाल एवं अंशुल चौहान की गिरफ्तारी की मांग की गई थी |

थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर नाम दर्ज राजीव अग्रवाल एवं अंशुल चौहान एक खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया मौके से राजीव कर भाग गया और पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सम्मान में मुख्यमंत्री के अलीगढ़ आगमन पर भी एवं स्थानीय प्रशासन से लगातार मांग की गई कि पुनीत बाल्मीकि के हत्यारे राजीव अग्रवाल को गिरफ्तार किया जाए |

परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की तोहार नहीं सुनी गई क्ष क्योंकि राजू अग्रवाल शासन प्रशासन ने अपनी ऊंची पहुंच रखता है और बहुत धनवान है उससे सत्ताधारी प्रतिनिधि का संरक्षण प्राप्त है प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार का 161 हरिजन एक्ट का बयान दिए बगैर ही साठगांठ कर राजीव अग्रवाल का नाम F.I.R. से निकाल कर पुनीत बाल्मीकि के हत्यारे राजीव अग्रवाल को बचाना चाहती है |

मैं इस मुकदमे की मुख्यमंत्री पुलिस महा निदेशक एससी एसटी अयोग एवं कोर्ट द्वारा न्याय के लिए लड़ता रहूंगा और राजीव अग्रवाल को बचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी पुनीत वाल्मीकि के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए मैं संघर्ष करता रहूंगा और मुझे कानून पर पूरा भरोसा है कि मुझे कानून द्वारा न्याय मिलेगा और हत्यारे जेल जायेगे। सभी सामाजिक संगठनों राज नैतिक हेलो से निवेदन है कि इस लड़ाई को अपना योगदान देकर न्याय दिलाएं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *