केसरवानी गोत्र के महर्षि कश्यप की निकाली गई भव्य शोभायात्रा, महर्षि कश्यप के जयकारों से गूंज उठा, पूरा नगर

ब्यूरो : AB LIVE NEWS 

सोनभद्र। केसरवानी वैश्य सभा सोनभद्र द्वारा जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में केशरवानी जाति के कुल गोत्र ऋषि महर्षि कश्यप की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में डीजे की धुन पर महिलाएं पुरुष थिरकते हुए हाथों में भगवा ध्वज लिए कश्यप ऋषि के जयकारा लगाया।

इस शोभायात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्र स्त्रियां पीत वस्त्र धारण कर पूरे नगर का भ्रमण किया। यह शोभायात्रा उत्तर मोहाल के हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई और नगर का भ्रमण करते हुए धर्मशाला रोड पर स्थित सूर्य गंगा वाटिका में पहुंची।

यहां पर आयोजित विचार गोष्ठी में केसरवानी वैश्य सभा उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री रविंद्र केसरी, जिला अध्यक्ष सुरेश केसरी, नगर अध्यक्ष चंदन केसरी ने संयुक्त रुप से अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“हमारा केशरवानी समाज देश की आर्थिक रीढ़ है और देश के विकास में हमारे समाज का महत्वपूर्ण योगदान है, हमें एकजुट होकर अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।”

वरिष्ठ समाजसेवी दीपक कुमार केसरवानी ने इस अवसर पर केसरवानी वैश्य सभा के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि-” आज की शोभायात्रा हमारे केसरवानी जाति के संगठित होने का उदाहरण है और हमें इसी तरह से मिलजुल कर समाज सेवा का कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी मोहनलाल केसरी, लवकुश प्रसाद केसरी, सोहनलाल केसरी, राजाराम केसरी, हनुमान दास केसरी, अनूप चंद केसरी, रिशु केसरी, विजय केसरी, मंगल केसरी, हर्ष केसरी, अमित केसरी, विक्की केसरी

हर्षवर्धन केसरवानी, विक्रम केसरी, संतोष केसरी, मनीष केसरी, गोविंद केसरी, केसरवानी वैश्य सभा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन केसरी एवं तरुण महिला केसवानी क्लब सोनभद्र से श्वेता केसरी, शालू केसरी, बिना केसरी, शालिनी केसरी, प्रीति केसरी, पूजा केसरी सहित केसरवानी समाज के आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *