गाजियाबाद पुलिस द्वारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री मुनिराज के निर्देशानुसार, ईद के त्यौहार के मद्देनजर जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की जा रही है


गाजियाबाद पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज के निर्देशानुसार ईद के त्यौहार के मद्देनजर जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की जा रही है |

एवं जगह जगह भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है शहर एवं देहात के विभिन्न इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है |

पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों से शांति एवं सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज ने कहा है कि कोई भी घटना होती है उस पर सब्जी से कार्रवाई की जाएगी सोमवार शाम गाजियाबाद के विभिन्न भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया |

लोनी डीएसपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने लोनी कोतवाल एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव कुमार एवं चौकी इंचार्ज ओं के साथ पैदल गस्त की एवं चेकिंग अभियान चलाया घंटाघर कोतवाली क्षेत्राधिकारी प्रथम स्वतंत्र सिंह ने नगर कोतवाल अमित खारी एवं पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया |

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च किया टोनिका सिटी लोनी बॉर्डर थाना टीला मोड़ साहिबाबाद आदि सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया एवं लोगों से शांति एवं सौहार्द के साथ लोगों से त्योहार मनाने की अपील की प्रमोद गर्ग |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *