अलीगढ़:राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर 56494 मामले निस्तारित हुए..

राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर 56494 मामले निस्तारित हुए

अर्थदण्ड के रूप में रूपया 235603257 रूपया वसूल किया गया

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायाधीश डॉ. बब्बू सारंग ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
जिला जज डॉ. बब्बू सारंग ने कहा कि सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित होने वाले मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसमें वैवाहिक, पारिवारिक विवाद, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम, सभी दीवानी मामले, श्रम एवं औद्योगिक विवाद, पेंशन मामले, वसूली, सभी राजीनामा योग्य फौजदारी मामले और विवाद के मामले निपटाए जाते हैं।
उन्होंने उपस्थित सभी न्यायिक एवं विभागीय अधिकारियों से कहा कि विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी के सहयोग से 32000 मामले निस्तारित कराये गये थे, जिसके लिये राष्ट्रीय स्तर से प्रशंसा पत्र भी जारी किया गया था। लोक अदालत आयोजन का उददेश्य वादों का सिर्फ निस्तारण करना ही नहीं होता, बल्कि छोटे-मोटे वादों को नियमित कोर्ट में लाने से पहले ही निस्तारित कर न्यायालयों को और अधिक वादों के भार से बचाना भी है। फैमिली कोर्ट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपसी सुलह सहमति के आधार पर समझौता कराकर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी न्यायिक और विभागीय अधिकारियों से सहयोग अपेक्षित है।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि दफ्तरों के साथ ही विभिन्न न्यायालयों में बहुत सारे ऐसे मामले वर्षों से लंबित पड़े हुए हैं, जिनको थोड़ी सी सार्थक, सकारात्मक एवं मानवीय दृष्टिकोंण से पहल कर निस्तारित किया जा सकता है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य तभी साकार होगा, जब अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कर प्रभावित व्यक्ति, जो बरसों से इधर-उधर चक्कर लगा रहा है, उसको वास्तविक राहत प्राप्त हो। इससे एक तरफ जहॉ लम्बित वादों का निराकरण होगा, वहीं आम आदमी को राहत भी प्राप्त होगी। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार ने बताया कि 9,10 एवं 11 नवम्बर को 3500 लघु वादों का निस्तारण कराया गया है। 12 नवम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयांे में लम्बित विभिन्न प्रकृति के कुल 11264 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया। न्यायालयों द्वारा अधिरोपित अर्थदण्ड की रूपया मु0 112829157-19 वसूल की गयी। इस अवसर पर प्रीलिटिगेशन स्तर पर भी विभिन्न विभागों एवं बैंक लोन रिकवरी, वित्तीय संस्थाओं, दूरभाष, मोबाइल कम्पनी आदि के द्वारा कुल 45230 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया। प्रीलिटिगेशन स्तर पर निस्तारित किये गये मामलो में बैंक, वित्तीय संस्था, दूरभाष, मोबाइल कम्पनी आदि द्वारा मु0 122774100-00 की धनराशि वसूल किया गया।
इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयो में लम्बित एवं प्रीलिटिगेशन स्तर के कुल 56494 मामलांे का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया तथा अर्थदण्ड के रूप में मुबलिग 235603257-19 रूपया वसूल किया गया।
श्री सतेन्द्र कुमार, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय, अलीगढ द्वारा 23 वादों का निस्तारण कर रूपया 14150289-60 वसूल किया गया, श्री चन्द्रभानु सिंह, पीठासीन अधिकारी, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण, अलीगढ द्वारा 436 वादों का निस्तारण करके रूपया 76515181-00 का प्रतिकर अवार्ड घोषित कर दुर्घटनाग्रस्त परिवार के सदस्यों का दिलायी गयी, श्री मनोज कुमार अग्रवाल, प्रथम अपर जिला जज, अलीगढ द्वारा 05 वाद का निस्तारण करके रूपया 658759-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्रीमती गरिमा सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 78 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया, श्रीमती अनुराधा पुण्डीर, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 18 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया, श्रीमती ज्योति सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 28 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया इसी प्रकार परिवार न्यायालय द्वारा प्रीलिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक विवादों से सम्बन्धित 59 मामलो का निस्तारण कर पति-पत्नी को एक साथ भेजा गया। श्री संजीव कुमार सिंह, विशेष न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट), अलीगढ द्वारा 08 वाद का निस्तारण करके रूपया5000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री सुभाष चन्द-अष्ठम, विशेष न्यायाधीश(आवश्यक बस्तु अधिनियम) अलीगढ द्वारा 371 विद्युत अधिनियम के मामलो का निस्तारण करके रूपया 3,27,000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री सुरेन्द्र मोहन सहाय, विशेष न्यायाधीश(पोक्सो), अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण करके रूपय 1500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री महेशानन्द झा, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-06,अलीगढ द्वारा 06 वाद का निस्तारण करके रूपया 7,400-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण किया, श्री अभय प्रताप सिंह, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-14, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण करके रूपया 500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया,  सिद्धार्थ सिंह, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-12, अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण करके रूपया 1500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया,  नुपूर, अपर जिला जज(पोक्सो) कोर्ट संख्या-02 अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण कर रूपया 2500-00 अर्थदण्ड वसूल किया,  ओमबीर, अपर जिला जज(पोक्सो) कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण करके रूपया 2000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री ऋषि कुमार, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-05, अलीगढ द्वार 02 वाद का निस्तारण करके 1500-00 रूपया वसूल किया गया, श्री ज्ञानेन्द सिंह-।।, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-07, अलीगढ द्वारा 06 वाद का निस्तारण करके रूपया 1500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री सुनील सिंह, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-09, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया, श्री प्रदीप कुमार राम, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-10, अलीगढ द्वारा 05 वाद का निस्तारण किया गया, श्री अशोक भारतेन्दु, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-08, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण किया गया, श्री रजनेश कुमार, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-11, अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण कर 1500 रूपया अर्थदण्ड वसूल किया, श्री विकास श्रीवास्तव, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-13, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया, श्री राजीव शुक्ला, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-16, अलीगढ द्वारा 05 वाद का निस्तारण कर रूपया 2000 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, अपर जिला जज (पोक्सो) कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण करके रूपया 1000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री अनुपम सिंह, अपर जिला जज/एफटीसी कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण करके रूपया 15500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री दिनेश कुमार नागर, अपर जिला जज/एफटीसी कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण किया गया, इसी प्रकार श्रीमती आशिफा राना, लघुवाद न्यायाधीश, अलीगढ द्वारा 06 मामलों का निस्तारण किया गया, श्वेन्द्र मणि, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अलीगढ द्वारा सर्वाधिक 5210 वादों का निस्तारण करके रूपया 904130-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री मोहम्मद फिरोज, सिविल जज(सी0डि0), अलीगढ द्वारा 55 वादो का निस्तारण करके रूपया 14143218-59 का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया, श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह, एसीजेएम, रेलवे, अलीगढ द्वारा 148 वादो का निस्तारण करके रूपया 9440-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री संदीप, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 1002 वादो का निस्तारण करके रूपया 16150-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री नरेश कुमार दिवाकर, एसीजेएम कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 750 वादो का निस्तारण करके रूपया 7500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, सुश्री नैन्सी धुन्ना, अपर सिविल जज(सी0डि0), कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 05 वाद का निस्तारण किया गया, श्रीमती अंजली रानी, सिविल जज(सी0डि0)/एफटीसी, अलीगढ द्वारा 05 वादो का निस्तारण किया गया, श्री वकील, सिविल जज(जू0डि0), खैर द्वारा 07 वादो का निस्तारण करके रूपया 5100-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री शिवांक सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 1037 वादों का निस्तारण करके रूपया 13610-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, सुश्री प्रिया कुमारी राय, सिविल जज(जू0डि0), कोल द्वारा 08 वादों का निस्तारण किया गया, श्रीमती ज्योत्सना सिंह, सिविल जज(जू0डि0), हवाली द्वारा 03 वादों का निस्तारण किया गया, श्री नितिन कुमार राठी, सिविल जज(जू0डि0), इगलास द्वारा 256 वादों का निस्तारण करके रूपया 2540-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री यादवेन्द्र सिंह, सिविल जज(जू0डि0), अतरौली द्वारा 73 वादों का निस्तारण करके रूपया अर्थदण्ड 13780-00 वसूल किया गया, श्रीमती विधि सिंघल, अपर सिविल जज (जू0डि0),संख्या-01, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया, सुश्री व्योमा गौड, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 201 वादों का निस्तारण कर रूपया 3080-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, सुश्री शुभ्रा प्रकाश, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 97 वादों का निस्तारण करके रूपया 1620-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री सिद्धान्त यादव, अपर सिविल जज(जू0डि0) कोर्ट संख्या-04, अलीगढ द्वारा 468 वादो का निस्तारण करके रूपया 4050-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्रीमती मनीषा चौधरी, सिविल जज(जू0डि0)/एफटीसी कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 60 वादों का निस्तारण कर 1700-00 अर्थदण्ड किया गया, श्री अरजीत सिंह, सिविल जज(जू0डि0)/एफटीसी कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 514 वादो का निस्तारण करके रूपया 4100-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री रईस अहमद, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय(एनआई एक्ट) अलीगढ द्वारा 104 चैक बाउन्स का निस्तारण करके रूपया 5926471-00 वसूल किया गया, श्री प्रेम नारायण कुलश्रेष्ठ, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 169 वादो का निस्तारण कर रूपया 21800-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री रामकिशन शर्मा, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 71 वादांे का निस्तारण कर रूपया 26150-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
इस अवसर पर श्री सतेन्द्र कुमार, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय, अलीगढ, श्री चन्द्रभानु सिंह, पीठासीन अधिकारी, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण, अलीगढ, श्री उपेन्द्र कुमार, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, अलीगढ, श्री मनोज कुमार अग्रवाल, प्रथम अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अलीगढ, सभी न्यायिक अधिकारीगण, श्री जगदीश सारस्वत, अध्यक्ष, दि अलीगढ बार एसोसियेशन, अलीगढ, श्री विनोद कुमार सक्सैना, अध्यक्ष, दि सिविल बार एसोसियेशन, अलीगढ एवं सभी बैकों के जिला समन्बयक/प्रबन्धकगण, आदि उपस्थित रहे।
—————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *