श्री राधा बांके बिहारी हॉस्पिटल में प्रारंभ की दवा एवं उपकरण बैंक

श्री राधा बांके बिहारी हॉस्पिटल में प्रारंभ की दवा एवं उपकरण बैंक

अनुपयोगी दवाई एवं उपकरण आएंगे किसी अन्य जरूरतमंद के उपयोग में

वृंदावन । वृंदावन के अंबेडकर पार्क के निकट स्थित श्री राधा बांके बिहारी हॉस्पिटल में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत चिकित्सालय के द्वारा प्रदत्त सेवाओं एवं विशिष्ट सेवाओं के विषय में समाचार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया गया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अस्पताल के प्रबंधक राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि श्री राधा बांके बिहारी हॉस्पिटल के द्वारा धर्मार्थ एंबुलेंस सेवा, मोक्ष वाहन सेवा का संचालन प्रारंभ किया गया है एवं चिकित्सा एवं उपकरण बैंक की स्थापना जनसहयोग से कर दी गई है। चिकित्सा एवं उपकरण बैंक की अवधारणा इस उद्देश्य पर आधारित है, कि लोगों के सहयोग से किसी अन्य की सहायता करना। वही उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि लोगों के घरों में जो भी अनुपयोगी दवा एवं उपकरण है। उनको वह श्री राधा बांके बिहारी हॉस्पिटल के दवा एवं उपकरण बैंक में दान कर दें। जिससे उनकी छ्टनी, मरम्मत करवाकर अन्य किसी व्यक्ति को प्रदान कर दी जाएगी। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक होम्योपैथिक डॉक्टर प्रमोद सिंह द्वारा की गई। वही इस मौके पर मौजूद भागवत प्रवक्ता आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने कहा कि हॉस्पिटल के माध्यम से जनहित में कई सेवा प्रकल्प चलाए जाते हैं। यह बहुत ही हर्ष का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *