समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने निःशुल्क 700 मास्क वितरण कर लोगों को कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए किया प्रेरित

 

अलीगढ़ : वर्तमान में आप सभी देख ही रहे होंगे कि कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 का प्रकोप दुनियाभर के देशों की तरह भारत में भी बढ़ने का अनुमान है, इसलिए कोरोना की गम्भीरता को देखते हुए युवाओं तक निरन्तर सनातन धर्म की विशेषताएं पहुंचाने और वैदिक संस्कृति को बढ़ावा देने का विशेष कार्य कर रही संस्था “सनातन प्रतिभा फाउंडेशन” ने जन कल्याण हेतु कोरोना के अग्रिम खतरे को देखते हुए सुबह से ही संस्था के पदाधिकारियों व टीम के साथ भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर जाकर निःशुल्क मास्क वितरण कर लोगों को एक बार पुनः कोरोना से सुरक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर “सनातन प्रतिभा फाउंडेशन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना ने बताया कि मास्क वितरण का प्रारम्भ संस्था ने न्यूo आर के पुरम निकट एडीए पुलिस चौकी स्थित सरकारी राशन की दुकान से निःशुल्क 150 मास्क वितरण कर किया साथ ही उन्होंने कहा कि आपकी सावधानी और सतर्कता ही आपके और आपके परिवार के साथ साथ भारतीयों के जीवन की भी सुरक्षा करेगी। संस्था के राष्ट्रीय सचिव लोकेश कुमार सिंघल ने बताया कि इसी कड़ी में संस्था ने होली चौक, पला रोड़, हरिगढ़ में कैम्प लगाकर 550 मास्क का निःशुल्क वितरण किया एवं राहगीरों को भी जागरूक करने का क्रम जारी रखा। जागरूकता अभियान के अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभय प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय उपसचिव अनूप कुमार सक्सैना, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, ऑडीटर सचिन अग्रवाल, संगठन मंत्री डॉo मनोज कुमार, प्रचार मंत्री अग्नेश कुमार, महानगर भाजपा आईo टीo सह संयोजक आनंद सक्सैना, अंकित वार्ष्णेय, शिवानी सक्सैना, सौरभ राठी, मुकेश कुमार, हर्ष सक्सैना, मनोज सूर्यवंशी, विष्णु यादव, अमित राठी, राजरानी सक्सैना, प्रभांशु सक्सैना, एडवोकेट करिश्मा सक्सैना, अभिनव शर्मा, रॉबिन सक्सैना, पूजा देवी, हर्षिता वार्ष्णेय आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *