अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती के अवसर पर भाजयूमों की प्रेस वार्ता का आयोजन

अलीगढ़ : भाजयुमो राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर दिनांक 27 दिसंबर 2022 मंगलवार को भाजयुमो पूरे प्रदेश में जिलास्तर से प्रदेशस्तर तक अटल डिबेटिंग क्लब का सुभारम्भ और एक भाषण प्रतियोगिता का योजन करेंगे। जिसमें जिला एवं क्षेत्र और प्रदेश स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रत्येक जिले में लगभग 50 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। भाजयुमो महानगर के प्रवासी और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौतम ठाकुर एवं भाजयुमो महानगर के जिलाध्यक्ष अमन गुप्ता ने सयुंक्त रूप से जानकरी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता 3-3 विजेता क्षेत्र के लिए नामित होंगे और प्रदेश के विजेताओं को शीर्ष नेतृत्व द्वारा सम्म्मानित कर पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतिभागी करने वाले प्रतियोगी को सहभागता का प्रमाण पत्र भाजयुमो सुशासन यात्रा के लिए नामांकन भाजयुमो प्रशिक्षण शिवर में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रदेश भर में युवा मोर्चा द्वारा किये जाने वाले आयोजन में व मोर्चा द्वारा विश्वविद्यालयों पर होने वाली चर्चा में स्थानीय व्यक्तियों को भी बोलने का अवसर दिया जायेगा। अभी प्रतिभागी “अटल डिबेटिंग क्लब ” की सदस्यता भी प्रदान की जाएगी

प्रतिभागी करनेवाले प्रतिभागियों को भाजयुमो की तरफ से निम्न 4 विषय दिए जायेंगे।
1 . नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया गुड़ गवर्नेस पर जोर देता है।

2. भारत ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।

3. समय कोई मांग – मुफतखोरी की राजनीती से विकास की ओर स्थानांतरण।

4. नरेंद्र मोदी की सरकार का ध्यान युवाओं क्व सशक्त बनाने पर केंद्रित है।

मौजूद भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष – गौतम ठाकुर, महानगर अध्यक्ष – अमन गुप्ता , महानगर महामंत्री अन्नू राणा, उपाध्यक्ष – अमित गोस्वामी , पियूष सिंघल, हर्षद हिन्दू , सचिन पहलवान विजय उपाध्याय , अभिषेक सक्सैना , सुमित शर्मा , सुमित वार्ष्णेय सिद्धार्थ द्विवेदी , अभिनव सक्सैना , शौर्य प्रताप सिंह आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *