अलीगढ़ में परीक्षा केंद्रों पर लगे समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटों तथा केन्द्र व्यवस्थापको की बैठक आहूत की गई

अलीगढ़ से तुषार की रिपोर्ट 

अलीगढ़ : जिला अधिकारी के आदेश के क्रम में आज दिनांक 3 अप्रैल 2022 को अपराहन 12:00 बजे टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ में बोर्ड परीक्षा 2022 के सफल संचालन के संबंध में जनपद अलीगढ़ में परीक्षा केंद्रों पर लगे समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटों तथा केन्द्र व्यवस्थापको की बैठक आहूत की गई।

बैठक मैं अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बैठक मैं से प्रतिदिन समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा कराने के निर्देश दिए तथा यह भी अवगत कराया कि दिनांक 4,6,9, 11, 12 व 13 अप्रैल 2022 को अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं है। इसलिए सभी को सतर्कता के साथ बोर्ड के नियमों का पालन करते हुए ।

समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर नकल विहीन परीक्षाएं करानी है। केंद्र पर केवल केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा अतिरिक्त केंद्र स्थापक मोबाइल रख सकते हैं। परंतु परीक्षा कक्ष में जाते समय कोई भी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा तथा अन्य कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा।

यदि कोई मोबाइल लेकर आता है तो उसे स्विच ऑफ करा कर बॉक्स में रखवाया जाएगा। जिस कक्ष में प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं रखी है मोबाइल वाले किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

तथा यह भी अवगत कराया की प्रश्न पत्र डबल लॉक वाली अलमारी में रखे जाएंगे जिसकी एक चाबी आन्तरिक केंद्र स्थापक के पास तथा दूसरी चाबी बाहय केन्द्र व्यवस्थापक के पास होगी।

दोनों चाबी लगने पर ही अलमारी खुल सकेगी। प्रश्न पत्र केंद्र व्यवस्थापक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट तीनों की मौजूदगी में ही खोला जाएगा।

यही नहीं अलमारी खोलने के बाद दोनों लाक को हस्ताक्षरित पेपर में सील किया जाएगा। जिस कमरे में अलमारी होगी उसे प्रश्न पत्र के बाद सील कर दिया जाएगा ।

सील पर पद नाम सहित हस्ताक्षर करना अनिवार्य होग कक्ष के बाहर एक लाक बुक रखी जाएगी और वहां आने जाने वालो का नाम सुरक्षाकर्मी नोट करेगा।निरीक्षण करताओ द्वारा भी लॉग बुक का समय समय पर अवलोकन किया जाएगा।

नियमों का पालन न करने एवं लापरवाही करने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अपने संबंध संबोधन में स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपादित कराएं ताकि अलीगढ़ की छवि स्वच्छ बनी रहे।

सभी अपने अपने उत्तरदायित्व का सही से पालन करें यदि किसी के द्वारा कोई भी लापरवाही बरती जाती है तो कठोरतम कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा। साथ ही समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को अनिवार्य रूप से समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *