प्राचीन सिद्धपीठ श्री गिलहराज जी मंदिर में, मंगलवार से अष्ट दिवसीय, हनुमान जनमोत्स्व महोत्सव का शुभारंभ

अलीगढ़ ब्यूरों AB LIVE NEWS 

अलीगढ़ : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महंत कौशलनाथ जी के सानिध्य में सात दिवसीय महाबली हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम श्री गिलाहराज जी हनुमान मंदिर में आयोजित किये जायेंगे।

महंत योगी कौशलनाथ ने बताया कि महाबली हनुमान जनमोत्स्व पर सात दिवसीय कार्यक्रम 12 अप्रैल से 19 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा। सर्वप्रथम 12 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ प्रातः 9 बजे

13 अप्रैल को रामायण का समापन एव प्रशाद वितरण 12 बजे
14 अप्रैल को राम नाम संकीर्तन शाम 5 बजे 15 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा शाम 5 बजे 16 अप्रैल को हनुमान जनमोत्स्व पर फूल बंगला,विशाल भंडारा, छप्पन भोग एव महाआरती 18 अप्रैल को सर्व दुख

निवारण यज्ञ महा मंडलेश्वर हरिकांत जी महाराज द्वारा दोपहर 12 बजे 19 अप्रैल को भजन सम्राट राजू बाबरा की विशाल भजन संध्या एव फूल बंगला शाम 6 बजे व विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा

श्रद्धालुओं की सेवा के लिए मंदिर की राघव सेना के 100 सदस्य सेवा में तत्पर रहेंगे जो की सेवा व सहायता कर करेंगे

शोभायात्रा में आतिशबाजी के साथ मेरठ बरेली व चन्दौसी की झांकी के साथ केरल की कुछ मशहूर झाँकिया भी रहेंगी दो बैंडों सहित दो दर्जन झाँकियों के दर्शन होंगे

कार्यक्रम में सभी गणमान्य विधायक गणों व सभी प्रसाशनिक अधिकारियों के अतिथि के रूप में आने का आमंत्रण दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *