सूरत : मार्केट बोर्ड रूम में फोस्टा पदाधिकारियों के साथ, रिंगरोड की ट्रैफिक समस्या को लेकर, आवश्यक मीटिंग हुई

सूरत से प्रेम कुमार निषाद की रिपोर्ट 

सूरत : सोमवार को जे.जे मार्केट बोर्ड रूम में फोस्टा पदाधिकारियो एवं अलग-अलग मार्केट के अध्यक्ष / मंत्री के साथ ट्रैफिक ए.सी.पी श्री बी.एन.दवे, ट्रैफिक पी.आई श्री एच.वी गोटी के साथ रिंगरोड की ट्रैफिक समस्या को लेकर आवश्यक मीटिंग हुई ।

फोस्टा कार्यालय में रिंगरोड कपडा बाजार के श्री राम टेक्सटाईल मार्केट , दर्शन मार्केट, रतन मार्केट, गोपी मार्केट और न्यू श्री राम टेक्सटाईल मार्केट मे पत्र लिखकर अवगत कराया था कि मार्केट के बाहर रिक्शा , टेम्पो ने खडे रहकर ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड रखा है तथा मार्केट के टेम्पो जो माल लेकर आते है उनको जगह भी नही दे रहे है ।

साथ ही टेम्पो, रिक्शा नो पार्किंग होने के बाद भी जमावडा लगा रखते है । ए.सी.पी श्री बी.एन.दवे ने सभी मार्केट की समस्याओ से अवगत होकर फोस्टा प्रतिनिधियों व्यापारियो के साथ मौका पर मुआयना कर समस्या को समझा तथा आश्वासन दिया कि कल से यह समस्या का समाधान हो जायेगा तथा व्यवस्था सुधारने के लिये आवश्यक कदम उठाकर राहत दिलाई जायेगी ।

आज की मीटिंग में फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री चम्पालाल बोथरा, राजेश अग्रवाल, पुरूषोतम अग्रवाल, रंगनाथ सारडा के साथ हरीश लालवानी, महेश उत्तमचंदानी, नरेश भाई, आनंद भाई, बोबी भाई, हरजीत मखीजा, के साथ उपरोक्त सभी मार्केट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *