रामनवमी पर कस्बे में जगह-जगह हुए भंडारे व कन्याभोज का आयोजन

औरैया से शुभम् पोरवाल की रिपोर्ट

औरैया:नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को रामनवमी पर पूरा क़स्बा श्रद्धा से सराबोर रहा। सुबह से ही देवी मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। जगह-जगह हवन-पूजन, कन्या भोज व भंडारे के आयोजन किए गए। इसमें प्रसाद पाने को खासी भीड़ रही।

क़स्बा में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। घरों व मंदिरों में आयोजित हवन में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालीं। नवरात्र के अंतिम दिन कन्याभोज के साथ मां जगदंबा की विदाई दी गई। लोगों ने पुण्य कमाने के लिए भंडारों का आयोजन किया।

कस्बा के मुख्य मार्ग पर ही कई स्थानों पर किए गए भंडारे में लोगों ने प्रसाद छका। इस दौरान हुए भजन-कीर्तन में भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। बाबरपुर फफूँद रोड पर भण्डारा वितरण किया गया ।

जिसमें अक्कू गुप्ता, समाजसेवी राजा तिवारी, कन्हैया ठाकुर, डब्बू गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, रवि गुप्ता, अमित, सुनील आदि ने सहयोग किया। कस्बे में दर्जनों स्थानों पर भंडारे आयोजित होने से कस्बा श्रद्धा की फुहार से सराबोर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *