स्वच्छ भारत मिसन अभियान के अंतर्गत पॉलिथीन व थर्माकोल पर औचक निरीक्षण

स्वच्छ भारत मिसन अभियान के अंतर्गत पॉलिथीन व थर्माकोल पर औचक निरीक्षण

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत के कर्मचारी व पुलिसकर्मी व दल बल के साथ स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत पॉलिथीन व थर्माकोल पर ओबरा नगर पंचायत द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। सूत्रों की माने तो ओबरा मे स्थानीय 50 दुकानों पर छापेमारी की गई।

जिसमें कुल 8 दुकानो पर लगभग 4 किलोग्राम व 862 ग्राम पॉलिथीन व थर्माकोल पाए जाने पर कुल ₹22300 जुर्माना लिया गया। तथा पालथीन व थर्माकोल को जप्त किया गया।

और वही बताते चलें कि अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में ओबरा के दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई। इस अभियान में नगर पंचायत के कर्मचारी महेंद्र प्रसाद, टंकण लिपिक जय शंकर मिश्रा, अमीन,राजेश यादव, दिनेश यादव,सत्येंद्र सिंह,संतलाल, राजीव चतुर्वेदी,शुभम आदि लोग मौजूद रहे।जुर्माना दिए हुए दुकानों की सूची इस प्रकार है।

पेरिस जनरल स्टोर, बंसल जनरल स्टोर,अमित जनरल स्टोर,टोनी जनरल स्टोर,श्री बालाजी इंटरप्राइजेज,रामनाथ जनरल स्टोर,मोहन जयसवाल जनरल स्टोर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *