अलीगढ़ नगर निगम ने जीता स्वच्छता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट..


स्वच्छता की हुई जीत- अलीगढ़ नगर निगम ने जीता स्वच्छता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट- स्वच्छता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता नगर आयुक्त की टीम ने

स्वच्छता के प्रति सेवा अलीगढ़ को स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल बनाने के पैगाम और जीत के साथ अलीगढ़ नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टूर्नामेंट का हुआ समापन

जीरो बेस स्वच्छता आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन कराने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी के पुत्र आयोजक अनिरुद्ध का नगर आयुक्त ने किया आभार- युवा जोश और जुनून स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अभियान को मुकम्मल बनाने के लिए बेहद ज़रूरी;-नगर आयुक्त

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की महा परीक्षा में लोगों को जागरूक करने और अलीगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण में बढ़-चढ़कर अव्वल बनाने के लिए अलीगढ़ नगर निगम द्वारा महुआ खेड़ा स्टेडियम में आयोजित ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी के नेतृत्व वाली नगर निगम एलीगेटर के नाम रहा।

रविवार खिताब के लिए खेले गए फाइनल मुकाबले में नगर निगम अलीगढ़ एलीगेटर्स एंव अलीगढ़ पेन्थर्स (पी० ए० सी०) के बीच रोमान्चकारी ख़िताबी मुकाबला हुआ। जिसमें नगर आयुक्त की अलीगढ स्लीगेटर्स (नगरनिगम) ने 14 रनों से जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया। कप्तान अमित आसेरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये जमाल (31 रन), अर्जुन 21, रिन्कू 41 एवं विकास 45 की बदौलत 20 ओवर में 164 रनों क स्कोर खड़ा किया। जवाब में विपक्षी टीम पी०ए० सी० ने 150 रनों पर सिमट गई पी.ए. सी. की ओर से मनीष 67 रन बनाए। कमेन्ड्री अनिल नया, विक्री सैनी एवं कपिलू सिंह ने तथा अम्पायरिंग दानिश एवं अमित राजौरिया ने तथा स्वोरिंग- अजीम खान ने की। अंत में पुरुस्कार वितरण समारोह में पूर्व रणजी खिलाड़ी फ़साहट अली, अब्दुल वहाव, अर्जुनसिंह फकीर, अनिरुद्ध कुमार, मसूद अमीती ने विजेता ट्राफी नगर निगम के कप्तान अमित आसेरी एव *उपविजेता टीम पी० ए० सी. के कप्तान सचिन यादव को प्रदान की तथा मैन ऑफ दर्शनमेंट जमाल, बैस्ट बेटसमैन मनीष यादव, बैटर बौलर : विकास तथा वैस्ट फील्डर दुष्यन्त को भी ट्रॉफियाँ प्रदान कर सम्मानित कि इस मौके पर उपनिर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार, लेखाधिकारी निगम अखिलेश तिवारी, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नगर आयुक्त ने क्रिकेट टूर्नामेंट को जीरो वेस्ट व इसका सफल आयोजन कराने पर इसके आयोजक सहायक निर्वाचन अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा कौशल किशोर के पुत्र अनिरुद्ध का आभार व्यक्त किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *