जिले में फ्लेगशिप एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समय पर करावें- जिला कलक्टर, गर्मी को देखते हुए, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए, रखने के दिए निर्देश

AB LIVE NEWS 
जैसलमेर, 11 अप्रेल/जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फ्लेगशिप योजनाओं एवं बजट-घोषणाओं की क्रियान्विति समय पर करावें।

उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नर्सिंग महाविद्यालय के भूमि आवंटन के संबंध में नगर विकास न्यास के सचिव से समन्वय स्थापित कर इसकी कार्यवाही प्रारम्भ करावें।

जिला कलेक्ट्रेट डॉ सिंह ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय गतिविधियों की प्र्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ टी शुभमंगला, यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्ट्रेट हरिसिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ढ़ीले तारों को सही करे, प्राथमिकता से करे नलकूपों का विद्युतीकरण
जिला कलेक्ट्रेट ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे जिले में जहां पर भी ढ़ीले तार है एवं खम्भे क्षतिग्रस्त है उनको प्राथमिकता से सही कराने की कार्यवाही करे।

उन्होंने जलदाय विभाग के नलकूपों के विद्युत कनेक्शन के बारें में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 10 नलकूप बिजली कनेक्शन से जोड़ दिए गए है। जिला कलेक्ट्रेट ने शेष कनेक्शनों को भी एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस भीषण गर्मी में विद्युत एवं पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से रखे ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं समय पर पीने का पानी मिले।

बैठक में अधिशाषी अभियंता जलदाय छतराराम ने बताया कि अभाव की स्थिति में वर्तमान में 36 गांव व 135 ढ़ाणियों में टेंकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों को निःशुल्क पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

समय पर हो योजना में भुगतान
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जननी सुरक्षा योजना एवं राजश्री योजना में समय पर भुगतान की कार्यवाही करावे। साथ ही उन्होंने सीमा क्षेत्र में लगने वाले चिकित्सा शिविरों का प्रचार-प्रसार कराने, रामगढ़ में सोनोग्राफी के लिए एचपीसीएल कम्पनी से वार्ता कर इसमें भी सकारात्मक कार्यवाही कराने पर जोर दिया।

उन्होंने बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से लिक्विड ऑक्सीजन प्लाण्ट की जानकारी ली तो बताया कि एमसीएच युनिट के पास इस प्लाण्ट का कार्य सम्बन्धित फर्म द्वारा चालू कर दिया गया है। इसके निर्माण होने से जहां मरीजों को बेड तक ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी वहीं गैस सिलेण्डर भरने की भी इसमें सुविधा रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *