श्रमिकों को कराई जाएगी निःशुल्क धार्मिक यात्रा, अनुज पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया

 

अलीगढ़ : सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य, श्रम कल्याण परिषद, उ0प्र0 और प्रभारी अलीगढ़ मण्डल अनुज पाण्डेय की अध्यक्षता में उप श्रम आयुक्त कार्यालय में श्रम कल्याण परिषद, उ0प्र0 द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में श्रम कल्याण परिषद के उपस्थित सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य-श्रम कल्याण परिषद, उ0प्र0 द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाये एवं सेवायोजकों, उद्योग प्रतिनिधियों, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों को योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकाधिक पात्र श्रमिकों से योजनाओं के अन्तर्गत परिषद की वेबसाईट https://www.skpuplabour.in पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिये प्रेरित किया जाये।

वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। बैठक के दौरान मई दिवस (01 मई, 2022) के अवसर पर जनपद के धार्मिक स्थलों पर श्रमिकों को निःशुल्क धार्मिक यात्रा कराने के लिये अधिक से अधिक आवेदनों को भरवाने के निर्देश सभी जनपदों के श्रम प्रवर्तन अधिकारी/सहायक श्रमायुक्तों को दिये गये। 

उक्त कार्य का पर्यवेक्षण उप श्रम आयुक्त द्वारा प्रतिदिन किये जानेे तथा अद्यतन प्रगति से सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य-श्रम कल्याण परिषद, उ0प्र0 को अवगत कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में श्रम कल्याण परिषद द्वारा दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, कारखानों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी।

उप श्रमायुक्त सियाराम ने अवगत कराया कि श्रम कल्याण परिषद द्वारा उपरोक्त प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों के लिए वर्तमान में निम्न 08 योजनायें-डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, गणेश शंकर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *