पूर्व मंत्री नकुल दुबे बसपा से निष्कासित, मायावती बोली-पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त होने पर उठाया कदम


लखनऊ :  बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को बाहर का रास्ता दिखा दिया। बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने यह जानकारी ट्वि‍टर पर साझा करते हुए और कहा कि अनुशासनहीनता अपनाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण ही नकुल दुबे को पार्टी से निष्काषित किया गया है।

उधर, नकुल दुबे ने कहा कि पार्टी में किसे रखना है और किसे नहीं रखना है, यह नेतृत्व का ही निर्णय होता है लेकिन उन्होंने कहा कि शनिवार दोपहर को ही उन्होंने पार्टी को अपना त्याग पत्र भेज दिया था।

वहीं पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने अभी अपने पत्ते तो नहीं खोले हैं कि वह किस दल में जाएंगे, लेकिन इतना जरूर कहा कि वह अपने सभी लोगों के साथ बैठक कर आगे के रणनीत‍ि पर चर्चा करेंगे।

वह राजनीतिक दल में ही रहेंगे, लेकिन किस दल में यह नहीं बताया। उन्‍होंने बस इतना ही कहा कि आगे के निर्णय की जानकारी आगे ही मिल पाएगी। नकुल दुबे का कहना था कि वह बहुजन समाजवादी पार्टी में पूरी तरह से सक्रिय थे और विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद, नोएडा, गाजीपुर बलिया समेत कई जिलों में बसपा उम्मीदवारों का प्रचार करने भी गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *