मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बाद, अब शाही मस्जिद ईदगाह से भी उतारे गए लाउडस्पीकर

मथुरा : धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज परिसर से बाहर न आने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद आज श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित शाही मस्जिद ईदगाह से दो लाउडस्पीकर कमेटी ने उतार लिए।

जबकि एक लाउडस्पीकर लगा है, जिसकी आवाज ईदगाह परिसर से बाहर नहीं आएगी। दो दिन पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान से भी शिखर पर लगे लाउडस्पीकर बंद कर दिए गए थे। तब ईदगाह कमेटी ने कहा था कि अभी हमें इस तरह का शासनादेश नहीं मिला है,शाही मस्जिद ईदगाह परिसर में तीन लाउडस्पीकर लगे हैं। इनसे पांचों वक्त की नमाज की अजान होती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान के शिखर पर लगे लाउडस्पीकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने बुधवार को बंद कर दिए थे। मंदिर के अंदर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी गई है, जिससे मंदिर परिसर के अंदर भजनों की आवाज न आ सके।

इस दिशा में शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी ने भी ईदगाह के शिखर पर लगे दो लाउडस्पीकर उतार लिए हैं। जबकि एक लाउड स्पीकर परिसर में लगा है। शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने बताया कि अभी हमें कोई शासनादेश नहीं मिला है, लेकिन सौहार्द बनाए रखने के लिए हमने लाउडस्पीकर उतार लिए हैं। परिसर में लगे एक लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी गई है, इससे आवाज बाहर नहीं आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *