वन विभाग ने छापा मारकर लकड़ी बरामद किया।कटान कर्ताओं को चिन्हित करने में वन विभाग जुटी.

वन विभाग ने छापा मारकर लकड़ी बरामद किया।कटान कर्ताओं को चिन्हित करने में वन विभाग जुटी.
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVEसंवाददाता- वीरेंद्र कुमार गुप्ता- (विंढमगंज/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
विंढमगंज
(सोनभद्र):- वन रेंज के बांसी गांव के समीप वन कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की शाम कीमती लकड़ी को बरामद किया है वन कर्मियों के मुताबिक वासीन निवासी भिरगुन यादव के घर के सामने व खेत में साखु सिद्धा खैर की लकड़ी होने की मुखबिर ने जानकारी दी थी उस जानकारी के हिसाब से बुधवार को अपराहन वन कर्मियों ने वासिन गांव में छापेमारी की छापे के दौरान आलोकित के घर के सामने व उसके खेत के पास बल्ली पटना व कीमती लकड़ी के मोटे बरामद हुए बरामद लकड़ी को रेंज कार्यालय विंढमगंज में सीज कर दिया गया है

इस मामले में आरोपित के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है वन कर्मियों की टीम में रेंज विजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव  राजकुमार मौर्या सुबेदार प्रसाद भार्गव लालचंद कुशवाहा वह न्यूनतम वेतन भोगी कर्मचारियों समील थे। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में अवैध कटान को लेकर भय बना हुआ है। वन विभाग की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में अवैध कटान को लेकर भय बना हुआ है वही पर्यावरण प्रेमी वन विभाग की इस कार्रवाई को सराहना किया है बताया कि वन विभाग अगर समय समय पर इस तरह की कार्रवाई किया करें तो पेड़ों की कटाई कटाई बंद हो जाएगा। पेड़ों की कटाई के कारण जंगली जानवर समाप्त होने के कगार पर हैं अगर वन विभाग समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई करें तो बन जीवो का भी संरक्षण होता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *