आम आदमी पार्टी के शीर्ष प्रदेश नेतृत्व द्वारा, अलीगढ़ में संगठन निर्माण प्रभारी के माध्यम से समस्त विधानसभाओं में प्रतिदिन बैठकें की जा रही हैं

अलीगढ़ :  आम आदमी पार्टी के शीर्ष प्रदेश नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री दिल्ली प्रदेश माननीय अरविंद केजरीवाल जी की संस्तुति पर समस्त उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन निर्माण प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है|

निकाय चुनावों में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान किये जाने के क्रम में जिला अलीगढ़ में संगठन निर्माण प्रभारी के माध्यम से समस्त विधानसभाओं में प्रतिदिन बैठकें आयोजित की जा रहीं हैं |

जिसके क्रम में आज सर्वप्रथम खैर नगरपालिका के टेंटी गांव बाईपास पर स्थित आवासीय आदर्श विद्यालय में तदुपरांत मुनका गांव, तकीपुर व जट्टारी नगर पंचायत क्षेत्र में संगठन निर्माण बैठक का आयोजन जिला संगठन निर्माण प्रभारी नूर मोहम्मद सिद्दीकी की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक के दौरान जिला प्रभारी द्वारा विस्तार पूर्वक आम आदमी पार्टी की नीतियों को संगठन से जुड़ने वाले साथियों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उत्तर प्रदेश की राजनीति में व्याप्त गंदगी को साफ करने का आह्वान किया |

इसी क्रम में जिला प्रभारी द्वारा सह संगठन प्रभारी सुनील यादव व मोहनीश प्रताप सिंह की उपस्थिति में भाजपा, सपा, बसपा व कॉंग्रेस सरीखे दलों को छोड़कर आये दर्जनों नए साथियों को पार्टी की टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता प्रदान की।

पार्टी के द्वारा पूर्ण समर्पित भावना से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन निर्माण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर मनोनीत करने के क्रम में नगर पालिका खैर के वार्ड नंबर 07 से दिनेश चंद्र, वार्ड 14 से तारा चंद्र माहौर, वार्ड नंबर 03 से अजीत कुमार व वार्ड नंबर 01 से पूरन सिंह, तकीपुर से शैलेन्द्र सिंह तथा जट्टारी नगर पंचायत में मनवीर सिंह को संगठन निर्माण प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदान की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार, जिला संगठन सचिव नीरज छौंकर, जिला कोषाध्यक्ष ठा0 नरेंद्र सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य राम कृष्ण शर्मा, कार्यवाहक विधामसभा अध्यक्ष नेमसिंह राणा (सभी पदाधिकारी निवर्तमान), सह प्रभारी जिला संगठन व पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील यादव, चौबसिंह वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *