अलीगढ़ में पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी में शांति पूर्ण सम्पन्न हुई ईद की नमाज

अलीगढ़ :  पाक माह रमजान के समापन के साथ ही ईद-उल-फितर का त्योहार आज है। सुबह अलीगढ़ जिले की 130 मस्जिदों और 18 ईदगाहों पर नमाज हुई। एसएसपी कलानिधि नैथानी, डीएम सेल्वा कुमारी जे. शहर में भ्रमणशील रहे।

इसके अलावा सभी एडीएम, एसीएम, एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर, हल्का इंचार्ज अपने-अपने इलाकों में भ्रमणशील रहे। इसके चलते सुबह आठ बजे तक जिले के सभी स्थलों पर नमाज संपन्न हो गई।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले के सभी थानों के इंस्पेक्टरों, सीओ, पुलिस अधीक्षक अलर्ट रहे। अराजकों पर निगाह रखी गई। इससे किसी भी प्रकार से माहौल नहीं बिगड़ा।

ईद की नमाज के वक्त विशेष तौर पर निगरानी की गई। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सीओ, एसीएम, एसडीएम गश्ती पर रहे। नमाज के बाद बाजार, मॉल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम रखने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।

उन्होंने बताया कि ईद की नमाज के बाद पुलिस का पूरा फोकस शहर के भीड़भाड़ भरे बाजारों, मॉल, सिनेमाघरों पर हो जाएगा। आलाधिकारियों की ओर से निर्देश हैं कि लोग नमाज पढ़ने के बाद अपने के साथ खाना पीना खाएंगे। इसके बाद घूमने निकलेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार से कोई विवाद खड़ा न हो, इसके लिए मनोंरजन स्थलों पर भी विशेष निगाह रखी जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *