यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

अब यह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अपना प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

इस खबर में हम आपको प्रवेश पत्र चेक करने और इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 14 और 15 मई, 2022 को किया जाएगा।

परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में निर्धारित पररीक्षा केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।

परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र परीक्षा से जुड़ा एक अहम दस्तावेज है और बिना इसके उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और इससे जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश आदि दिए गए हैं। उम्मीदवार हर हाल में इनका पालन करें। परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नकल की सामाग्री लेकर न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *