गोलियां चलने से भागे गोतश्कर केन्टर पलटने से मरी 11 गाय

मथुरा :- बरसाना में शुक्रवार रात्रि को कैंटर में 17 गायों को भरकर राजस्थान को तस्करी को ले जाते गोतस्करों का पीछा करते हुए गोरक्षकों पर गो तस्करों ने फायरिंग कर दी। गो तस्कर गोलियां चलाते हुए कैंटर लेकर भागने लगे। ऐसे में अनियंत्रित कैंटर कैंटर के पलट जाने से 11 गायें मर गई। पुलिस ने जिंदा बची छह गायों को गोशाला को सुपुर्द कर मृत गायों का पीएम करा कर दफना दिया। शुक्रवार- शनिवार की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा नम्बर के कैंटर में गायों के भरे होने सूचना गोरक्षक दल को मिली। जिसपर कैंटर के नम्बर के आधार पर उसको रोकने का प्रयास किया तो वह गोरक्षक दल को देखकर गोवर्धन होकर छाता की तरफ भागने लगा। छाता में भी गोतस्करों का सामना गोरक्षक दल से हो जाने पर वह बरसाना की तरफ भागे, जहां उनका सामना चन्द्रशेखर बाबा से हो गया। बाबा से सामना होते ही तस्कर कैंटर को श्रीनगर गांव से होकर करहला रोड पर होकर भागने लगे। गोरक्षकों का पीछा होते देख गोतस्करों ने गोरक्षकों पर गोली चला दी। गोरक्षकों द्वारा देने पर तस्करों की घेराबंदी किये जाने पर गो तस्करों के हाथ-पैर फूल गए और करहला मोड़ पर कैंटर पलट गया। अंधेरे का फायदा उठाकर कैंटर के शीशे तोड़कर गोतस्कर गोली चलाते हुए भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस व गोरक्षक दल ने कैंटर में से 17 गायों को निकाला। जिसमे 6 गायें जिंदा व 11 गायें मृत मिलीं। पुलिस ने मृत 11 गायों को दफना दिया। कार्यवाहक थानाध्याक राम अबध यादव ने बताया हरियाणा नम्बर के कैंटर के मालिक का पता किया जा रहा है। वहीं अज्ञात गोतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

 

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *