जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नुमाईश के आयोजन के सम्बन्ध में कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न

 

अलीगढ़ 03 जनवरी 2023 जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 29 जनवरी से प्रस्तावित राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के आयोजन के सम्बन्ध में कार्यकारिणी सदस्यों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने नुमाइश के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये गठित विभिन्न समितियों को युद्धस्तर पर कार्य आरम्भ कर नुमाइश को भव्यता एवं उसके गौरवपूर्ण इतिहास के अनुरूप आयोजित कराने की अपील की। उन्होंने नुमाइश में स्थानीय प्रतिभाओं एवं पारम्परिक कलाओं के साथ ही नाम के अनुरूप कृषि एवं उद्योग मण्डप में किसानों एवं ओडीओपी के उत्पादों को विशेष स्थान देने की बात कही।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत आगामी एक वर्ष के लिये जी 20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है, ऐसे में कोहिनूर मंच के बैकड्रॉप में जी20 थीम को शामिल किया जाए। इसी प्रकार दरबार हॉल में आर्टगैलरी एवं पुस्तक मेले को आजादी का अमृत महोत्सव के अनुसार प्रदर्शित कराने वहीं आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति को उचित स्थान देने के निर्देश दिये गये। उन्होंने दुकानों के आवंटन में सरेण्डर व सबलेट करने करने वाले दुकानदारों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिये। बैठक में सड़क मरम्मत, होर्डिंग ठेका विज्ञापन, समापन से पूर्व स्मारिका विमोचन के साथ ही नुमाइश के दौरान साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं, वीआईपी नाइट्स, शिल्पग्राम समेत अन्य आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम वित्त अमित कुमार भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, एसडीएम कोल संजीव ओझा, कार्यकारणी सदस्य पंकज धीरज, मुबीन खान, पिंकी भाटिया, अहमद सईद सिद्दीकी, मुख्तार जैदी, सरदार दलजीत सिंह, राजन बजाज, गया प्रसाद गिर्राज, डा0 मुदस्सिर अली, विष्णु कुमार बन्टी, राकेश सक्सेना, सुरेश गोविल समेत तहसीलदार कोल गजेन्द्र सिंह, कौशल कुमार, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, एडीआई संदीप कुमार, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह, एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, ईडीएम मनोज राजपूत, मुख्य प्रदर्शनी सहायक अर्पित शर्मा, ओमपाल उपस्थित रहे। बैठक का संचालन एडीएम सिटी मीनू राणा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *