दिबियापुर;नटवरलाल को भी दे दी मात लखनऊ बैठकर ठगो ने कर डाली दिबियापुर के लोगो से खुराफात..

दिबियापुर । नटवरलाल को भी दे दी मात लखनऊ बैठकर ठगो ने कर डाली दिबियापुर के लोगो से खुराफात

कानून का शिकंजा कसा तो पहुंचे हवालात

आपको बताते चलें कि ऑनलाइन व आफलाइन फ्रॉड के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे परंतु एक नए किस्म का फ्रॉड लखनऊ में ऑफिस खोलकर किया जा रहा था जिसमें कई भोले-भाले लोग फस गए और यूं कहें कुछ सीआईएसएफ के कर्मी कुछ शिक्षक कुछ अन्य प्राइवेट करनी और कुछ व्यापारी भी ठगों की ठगी से खुद को बचा नहीं पाए जब तक उन्हें पता लगा उनके साथ ठगी हो चुकी है तब तक काफी देर हो चुकी थी अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ दिव्यापुर थाना क्षेत्र में ही ठगों ने करीब 60 से 70 लाख रुपए दिबियापुर में जगह जगह गोल्डन बनियान नामक कंपनी के पोस्टर विज्ञान लगाकर कम समय में धन दोगुना और प्लाट लैपटॉप मोबाइल आदि देने का लालच कर हड़प लिए थे जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो उपरोक्त लोगों द्वारा मोबाइल बंद कर लिए गए थे इसी दौरान काफी समय बीत जाने के बाद दिव्यापुर के निवासी हरीश यादव ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया था जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल कोई और फिर क्या ठगों पर शिकंजा कसने की शुरुआत हुई शुरुआत में मामला बहुत छोटा सा प्रतीत होता था परंतु जब ठगों की कारस्तानी सामने आई तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गई क्योंकि महज दिव्यापुर से ही 5 से 6 लोगों से 60 से 70 लाख रुपए की ठगी हुई थी जिसके सबूत पीड़ितों के पास उपलब्ध थे द्वारा भरोसा दिलाने के लिए फर्जी चेक जारी की जाती थी जो कि समय पर जब पीड़ित बैंक जाकर चेक लगाता था तो वह बाउंस हो जाती थी हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा लोगों को लगातार सतर्क किया जाता रहा है फिर भी ठग ठगी का कोई न कोई नया साधन ढूंढ ही लेते है । अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरीश कुमार , दिनेश यादव , ज्ञानेंद्र पांडे ,अनिल कुमार तिवारी व उमेश प्रकाश पोरवाल निवासी दिबियापुर के साथ 65 से 70 लाख की ठगी का पुलिस को पता चल पाया है ।

फिलहाल मामले में औरैया स्वाट टीम व दिबियापुर पुलिस टीम ने 3 युवक शशि तिवारी पुत्र जय प्रकाश निवासी लखनऊ , शिव कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी लखनऊ व राजेश कुमार पुत्र राधेश्याम वर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया वही पीड़ितों ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 प्रवीन कुमार प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 सुरेन्द्र सिहं, हे0कां0 लल्लन सिंह, हे0कां0 हिमांशु,हे0कां0 गोविन्द, हे0कां0 अनुराग कां0 विजय, कां0 धर्मेन्द्र, कां नवीन व कां0 विजयकांत के कार्य को खूब सराहा व एसपी औरैया को कार्यवाही हेतु आभार जताया है ।

टीम प्रशान्त की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *