अलीगढ़:दूध बेचने वाली महिला को कूड़े के ढेर में मिला नवजात,अपना नाम देकर बनाया आधी संपत्ति का मालिक…

दूध बेचने वाली महिला को कूड़े के ढेर में मिला नवजात,नाम पहचान देकर बनाया आधी संपत्ति का मालिक

अलीगढ़: नूर ए हक सम्मे इलाही को बुझा सकता है कौन। जिसका हामी हो खुदा उसको मिटा सकता है कौन? जी हां कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला ज्यादा बलवान होता है। जब जिंदगी हो तो कोई न कोई इस दुनिया में उसका फरिश्ता बन कर सामने आ ही जाता है।क्योंकि? ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ जिले में देखने को मिला है। जहां एक बिन ब्याही मां अपने पेट में पल रहे 9 महीने के गर्भ को जन्म देने के बाद अपने कलेजे के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर कर्मचारी गेट के पास पड़े कूड़े में ढेर में फेंक कर मौके से फरार हो गई। इस दौरान लोगों के घरों में दूध देकर एक महिला अपने के बेटे के साथ अपने घर वापस लौट रही थी तभी उसको कर्मचारी गेट के पास एक नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनाई दी।नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनकर दूध बेचने वाली महिला कूड़े के ढेर के पास पहुंची। तो वहां कपड़े में लिपटा एक नवजात शिशु कूड़े के ढेर में पड़ा हुआ था। नवजात शिशु अपनी मां का दूध पीने के लिए भूख से तड़प रहा था। जिसके बाद कूड़े के ढेर में मिले नवजात को देख उस दूध बेचने वाली महिला ने नवजात को अपने गले से लगा लिया और पूरी दुनिया के सामने उसे अपनाने की बात कहते हुए अपनी आधी संपत्ति उस नवजात लावारिस बच्चे के नाम कर दी, जब यह बात इलाके में फैली तो बच्चे को देखने के लिए महिला के घर भीड़ उमड़ पड़ी।

दरअसल मां की ममता और लोगों के दिल को झकझोर देने वाला यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत स्वर्ण जयंती नगर स्थित कर्मचारी कॉलोनी का है। जहां खुले मैदान में दयनीय स्थिति में कपड़े में लिपटा कुछ ही घंटों का एक नवजात शिशु कूड़े के ढेर में पड़ा हुआ था। नजदीकी रहने वाले दंपत्ति की नजर जब उस बच्चे पर पड़ी तो महिला ने उस बच्चे को देखा, महिला के द्वारा बताया गया कि बच्चा नवजात शिशु था जिसकी नाल भी नहीं कटी थी तुरंत ही महिला ने नजदीकी रहने वाली आशा को मौके पर बुलाया और बच्चे की नाल कटवाई नाल कटवाने के बाद महिला बच्चे को अपने साथ घर ले गई। महिला ने उस बच्चे को पालने की इच्छा जताई किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित कर दिया गया।जिसके बाद महिला लता ने नवजात बच्चे को अपनाने के बाद आधी संपत्ति उस बच्चे के नाम कर दी। जिसकी प्रशंसा इलाके के सभी लोगों ने की है। वही बच्चे को देखने के लिए महिला के घर भीड़ उमड़ पड़ी। दंपति का कहना है यह बच्चा उनको वरदान के रूप में मिला है, और अब हम इस बच्चे को अपने कलेजे का टुकड़ा समझ कर ही इसका पालन पोषण करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *