अलीगढ़:स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों खर्च फिर भी तीमारदार के हाथो में ग्लूकोज की बोतल और मरीज पैदल पैदल…

करोड़ों खर्च फिर भी तीमारदार के हाथो में ग्लूकोज की बोतल मरीज पैदल पैदल…

अलीगढ़:शिक्षा स्वास्थ्य,मकान और पानी किसी आमजन के मूलभूत अधिकारों की सेवाओं में आती है और स्वास्थ्य तो सबसे अहम पर एक तरफ करोड़ों खर्च करोड़ो की तनख्वाह पर अलीगढ़ के मलखान सिंह चिकित्सालय में तीमारदार हाथ में ग्लूकोस की बोतल लेकर चलते नजर आ रहे क्या एक स्ट्रेचर या व्हील चेयर भी मयस्सर नहीं मरीज को स्वास्थ्य विभाग अपनी सेवाओं को हरेक व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा पर अस्पताल के अंदर ही ऐसी भूल प्रश्र खड़ा करती है व्यस्थाई अमले की कार्यशैली पर भी। विभाग की बड़ी लापरवाही ही तो है की घायल मरीज को अलीगढ़ के जिला मलखान सिंह अस्पताल के डॉक्टर ने पट्टी बांध परिजन के हाथों में थमाई ग्लूकोज की बोतल और कहा जाओ पैदल पैदल..क्या करे मरीज और क्या करे परिजन..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *