अलीगढ़:अहिल्याबाई होलकर की जयंती निकालने को लेकर दो पक्ष आए आमने सामने जमकर हुई मारपीट

 अहिल्याबाई होलकर की जयंती निकालने को लेकर दो पक्ष आए आमने सामने जमकर हुई मारपीट कई लोग घायल गांव छावनी में हुआ तब्दील

 

अलीगढ़ में अहिल्या बाई होलकर की जयंती निकालने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए जिनमें जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा होगया, मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के द्वारा गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है आवारा तत्वों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की उनके द्वारा बात कही गई है,

 

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के गांव समस्तीपुर किरतपुर का है जहां अहिल्याबाई होल्कर की जयंती निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया दोनों ही पक्ष के द्वारा एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगे हैं वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है बताया जाता है एक युवक के चोट आई है जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है फिलहाल एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी के द्वारा आवारा तत्वों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की बात कही है एसएसपी अलीगढ़ का कहना है, किरतपुर समस्तीपुर में दो पक्षों में मारपीट की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है मारपीट में एक युवक घायल बताए जा रहा है आवारा तत्वों के खिलाफ चिन्हित करने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी फिलहाल पूरी शांति व्यवस्था दुरुस्त है सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *