अलीगढ़:बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन ने महिला पहलवानों के न्याय के लिए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा..

बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन द्वारा महिला पहलवानों को न्याय दिलाने हेतु राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा,

प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा द्वारा प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

अतरौली बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा के निर्देश पर प्रस्तावित कार्यक्रम महिला पहलवानों के समर्थन में प्रदेश भर के जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किए जाने के क्रम में तहसील मुख्यालय अतरौली पर छात्र मोर्चा प्रदेश प्रभारी गगन राजपूत के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार अतरौली महोदया ऊषा सिंह जी को सौंपा गया तीन सूत्रीय मांगों में (1) केन्द्र सरकार महिला पहलवानों को दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपने धरना रखने की अनुमति दे,(2) महिला पहलवानों के साथ क्रूरता के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए,(3) बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार कर तेजी से चार्जशीट दाखिल करने और अभियोजन के लिए उनकी हिरासत में पूछताछ की जाएं। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से तहसील संगठन मंत्री ज्ञानेश राजपूत, ब्लाक अध्यक्ष शिवचरण, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र लोधी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत मथुरिया,अजय सैनी, मीडिया प्रभारी कमल सिंह, छत्रपाल सिंह, पंकज लोधी, पप्पू आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *