चिंतन:सफल होने के लिए तीन बातें अति आवश्यक हैं साहसी सटीक और समय पर फैसले…

राधे – राधे

॥ आज का भगवद् चिन्तन ॥
॥ सफलता के सूत्र ॥

व्यक्ति स्वयं अनिर्णय की स्थिति में रहकर अपना अहित कर बैठता है। सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाना भी किसी व्यक्ति के असफल होने का एक प्रमुख कारण होता है। आपके निर्णय सही हो पर इससे महत्वपूर्ण ये है कि उस निर्णय लेने का समय भी सही होना चाहिए।

यह ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं ? महत्वपूर्ण यह है कि आप स्वयं के बारे में क्या सोचते हैं ? स्वयं के प्रति एक क्षण के लिए नकारात्मक न सोचें और न ही निराशा को अपने ऊपर हावी होने दें।

अनिर्णय की स्थिति में फँसे व्यक्ति की स्थिति बीच मझधार में फँसे नाविक के ही समान हो जाती है, जिसका बहुत समय उचित और अनुचित मार्ग के निर्धारण में ही निकल जाता है । जीवन में सफल होने के लिए तीन बातें अति आवश्यक हैं। सही फैसले लें, साहसी फैसले लें और सही समय पर फैसले लें।

गौभक्त डॉ. संजीव कृष्ण ठाकुर जी
श्रीधाम वृन्दावन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *