बरवाडीह के रेलवे स्पोर्ट क्लब मे जहाँ आये दिन गंदगी फैली रहती है। बरवाडीह के लोग सुबह शाम सुबह शाम जॉगिंग के रेलवे क्लब जाते है,ताकि स्वास्थ्य लाभ ले सके।

(कुमार सावन की रिपोर्ट:-लातेहार)

बरवाडीह के रेलवे स्पोर्ट क्लब मे जहाँ आये दिन गंदगी फैली रहती है। बरवाडीह के लोग सुबह शाम सुबह शाम जॉगिंग के रेलवे क्लब जाते है,ताकि स्वास्थ्य लाभ ले सके।

लेकिन पूरे क्लब परिसर मे गंदगी का अंबार लगा रहता है।रात में असमाजिक तत्वों रात में शराब पीकर क्लब के मैदान में ही फोड़ दी जाती है।जिससे मैदान मे खेलने वाले को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे क्लब खेल एवं क्रीड़ा की जगह शराबियों का अड्डा बन गया है।

बरवाडीह एक मात्र खेल मैदान है जो व्यवस्थित हैं पर शराबियों द्वारा उसे भी बर्बाद किया जा रहा है। शाम ढलते ही रेलवे क्लब मे शराबियों की महफ़िल जमने लगती है। शराब पीने के बाद वही मैदान भी फोड़ दे है।बगल में रेलवे पुलिस की थाना भी है मात्रा 100 मीटर की दूरी पर फिर भी शराबी बेखोफ है।

उपर से क्लब हॉल को शादी के मौसम में जलमसा के रूप में भी इस्तेमाल होता है पर कार्यक्रम सम्पन होने के बाद चारो तरह प्लास्टिक की ग्लास का अंबार लग जाता है,मेजबान द्वारा क्लब की सफाई भी नही कराई जाती है।

लेकिन बरवाडीह के शिक्षित एवं समझदार युवाओं ने आज सुबह रेलवे क्लब मे सफाई अभियान चला कर पूरे मैदान कांच की बोतलों के टुकड़ों को जमा किया तथा प्लास्टिक को एकत्रित किया।
इस सफ़ाई अभियान में चंदन पासवान,राहुल गुप्ता,गौतम पांडे, सैफ,कैफ,गोपी सिंह,सूरज सोनी,रिशु,गौतम सिंह,मिथुन सोनी,कारण मरकुस एवं नमित कुमार चौहान अग्रणीय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *