छात्र व मजदूरों की स्वास्थ्य जांच कर भेजा गया घर

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा/ झारखण्ड) :राज्य सरकार के फैसले के बाद दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों एवं विद्यार्थियों को अपने राज्य में लौटने का सिलसिला जारी है। रविवार को विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश के सड़क मार्ग से लगभग सवा पांच सौ लोग श्री बंशीधर नगर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि शनिवार को मजदूरों एवं विद्यार्थियों के उत्तर प्रदेश से वापस झारखंड लौटने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया था। डीसी हर्ष मंगला के निर्देश पर सुबह से ही श्री बंशीधर नगर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था। श्री बंशीधर नगर अनुमंडल प्रशासन द्वारा श्री बंशीधर नगर के महदेईया में स्थित निर्माणाधीन जेल में बाहर से आए लोगों को रखने एवं खाने की व्यवस्था की गई थी। साथ ही शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया था।

कंट्रोल रूम के माध्यम से उत्तरप्रदेश से आने वाले मजदूरों तथा विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन, स्वास्थ्य जांच तथा भोजन की व्यवस्था की गई थी। कंट्रोल रूम का एसडीओ कमलेश्वर नारायण एवं एसडीपीओ अजीत कुमार स्वयं मॉनिटरिग कर रहे थे। विभिन्न राज्यों से दूसरे दिन पहुंचने वालों में गढ़वा जिला के 278, पलामू के 211, लातेहार के 10, लोहरदगा के दो, हजारीबाग के 3, ईस्ट सिंहभूम के एक तथा बिहार के रोहतास जिला के 1 व्यक्ति झारखंड पहुंचा हुआ था। उक्त सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच के बाद भोजन कराकर जिला प्रशासन के निर्देश पर उपलब्ध कराए गए वाहन से संबंधित जिला के लोगों को घर भेजा गया। दूसरे राज्यों से आने वाले सभी मजदूरों का अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, कैसर आलम, दिनेश मीणस ने स्वास्थ्य जांच किया। बनाये गये नियंत्रण कक्ष में बीडीओ अमित कुमार, सीओ अरुणिमा एक्का, विशुनपुरा के बीडीओ संदीप टोपनो, भवनाथपुर के बीडीओ उमेश मंडल, श्रीबंशीधर नगर नपं के सिटी मैनेजर रवि कुमार, निखिल किरण, बीपीओ रविशंकर सिंह, जेई राजीव कुमार, कौशल कुमार, उदय शंकर सहित विभिन्न प्रखंडों के कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *