बीपीएल कार्डधारियों में डीलर के खिलाफ रोष…

बीपीएल कार्डधारियों में डीलर के खिलाफ रोष…

डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– क्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)

चिनिया -प्रखंड के राज बांस गांव के बीपीएल राशन कार्ड धारियों को 2 माह से राशन नहीं मिलने से आक्रोशित लाभुकों ने इसकी शिकायत लिखित आवेदन देकर चिनिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सह खाद आपूर्ति पदाधिकारी तथा गढ़वा उपायुक्त से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है ।

मालूम हो कि ग्राम राज बांस के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शिव कुमार सिंह द्वारा पिछले 2 माह जुलाई व अगस्त माह का राशन नहीं बांटा गया है तथा ग्रामीणों का शिकायत है कि डीलर द्वारा किरासन तेल में अधिक पैसा लिया जाता है जोकि ₹50 प्रति लीटर के हिसाब से लिया जाता है वही 2 माह का राशन के लेकर सभी कार्ड धारियों ने कई बार डीलर से मांग किया डीलर द्वारा राशन खत्म हो गया है अभी नहीं है आएगा तो मिलेगा।एक तरफ सरकार द्वारा कोरोना को देखते हुए सभी बीपीएल कार्डधारियों के बीच फ्री में राशन मिलने की बात कही जाती है लेकिन ग्राम राज बांस के राशन कार्ड धारियों महेंद्र सिंह ,सहदेव सिंह ,सुबोध सिंह ,रामप्रवेश भुइयां, सुबोध भुइयां, दुबराज भुइयां ,राजकुमार भुइयां, विनय कुमार भुइया, कमला देवी , निशा कुमारी ,रीमा देवी, सविता देवी ,सुनीता देवी सहित लगभग 75 से अधिक लाभुकों का कहना है कि हम लोगों को 2 माह से राशन नहीं मिला है मांगने पर आजकल करते हैं ।जब रविवार को दुकान पर बुलाया गया तो हम लोग सभी राशन लेने पहुंचे तो डीलर नहीं आए दिन भर हम लोग बैठे रह गए तथा नए सूची के आधार पर जो मिलने वाला चना दाल भी बहुत लोगों का बाकी रह गया है जो नहीं मिला है डीलर की मनमानी से तंग आकर हम लोग इसकी शिकायत गढ़वा उपायुक्त तथा चिनिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से की है ।इस मामले में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कालिदास मुंडा ने बताया कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर डीलर की जांच कर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *