थाना प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडारी के अध्यक्षता में दुकानदारों के साथ बैठक किया गया।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भंडरिया(गढ़वा)– थाना प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडारी के अध्यक्षता में दुकानदारों के साथ बैठक किया गया। बैठक में सभी दुकानदारों को सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक दुकान खोलने एवं रविवार संपूर्ण दुकान बंद रखने का निर्णय किया गया। होटल में सुखा मिठाई पैकेट बेचना दुकान, ग्राहक को नही बैठाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी दुकानदारों को मास्क लगाने एवं दुसरे को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई।

सभी दुकानदारों ने कोरोना की जाँच कराने का आग्रह किया। चिकित्सा पदाधिकारी विजय किशोर रजक ने कहा कि ऐन्टीजीन कीट आने पर सबों का सेंपलिग कर दिया जायेगा। अस्पताल में इसके लिए सूची तैयार किया जा रहा है।शनिवार को लगने वाले सप्ताहिक हाट बजार पूर्णतः बंद रहेगा। बैठक में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार, निरंजन जायसवाल, खुर्शीद अंसारी, निर्मल ठाकुर, रामसुंदर रजक,राजकुमार गुप्ता, दिलीप केशरी, भोला प्रजापति, आजाद अहमद, सुनिल यादव,तैजूल खाँ,बिपिन चन्द्रवंशी, प्रवीण प्रजापति,युगेश प्रजापति आदि दर्जनों दुकानदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *