परमपूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी महराज के मनाया गया जन्मदिन

परमपूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी महराज के मनाया गया जन्मदिन

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा,सोनभद्र भारत स्वाभिमान न्यास सोनभद्र (पूर्वी) इकाई के प्रभारी वीरेंद्र कुमार जी के नेतृत्व में परमपूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी महराज के जन्मदिन को जड़ी बूटी दिवस के रुप में मनाते हुए सुबह चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में योग प्राणायाम,यज्ञ हवन करने,के बाद वृक्षारोपण व पौध वितरण का कार्य सम्पादित किया,ओबरा कालोनी के सेक्टर एक,चार,आठ व नौ की कालोनियो,बलुआ टोला, गजराज नगर के घरों में वृक्षारोपण किया,नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रानमती देवी लिख लें।देवी को गिलोय,तुलसी, मीठी नीम,अल्बेराभेट किया व वृक्षरोपण कराया।

आंवला,अंश्वगंधा,हरसिंगार,आम,अमरुद,नीम,सहजन,कुटज,पीपल,बरगद,चिरायता,गूलर का पौधा नगरवासियों को भेंट किया व उनसे भी उनके घरों में वृक्षारोपण कार्य कराया गया।

ओबरा वनाधिकारी श्री जे .पी .सिंह ने पौध उपलब्ध कराया व वृक्षारोपण भी किया उक्त अवसर पर न्यास के श्री सुबरन लाल संगठन मंत्री, जितेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ योग शिक्षक धनराज सिंह,डा. आर .सी .मौर्या, वीरेन्द्र गर्ग,विजय द्विवेदी, राजाराम सिंह,रामवृक्ष मौर्य,पतित पावन राय, पुष्पराज पाण्डेय,नगर प्रभारी झल्लन शर्मा,अखिलेश सोनी, बहादुर प्रजापति, महिला समिति की महामंत्री पूनम सिंह,संध्या सिंह,गीता मौर्या,मंजू,राधा सोनी, श्रीमती प्रजापतिआदि उपस्थित रहीं योग शिक्षकों को भी वृक्ष भेंट किया गया।जिले में चोपन,डाला,रेणूकूट,कोन,राबर्ट्सगंज तथा ग्रामीण अंचल में भी वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है,यह अभी सप्ताह भर यह कार्यक्रम चलेगा।

ज्ञात हो कि आचार्य श्री बालकृष्ण जी महराज का ५००० जड़ी बूटियों पर शोध चल रहा है।सभी योग शिक्षकों को वृक्षारोपण कराने व लोगों को प्रेरित करने को कहा गया ,सभी अतिथियों व योग शिक्षकों का आभार ज्ञापन न्यास के जिला उपाध्यक्ष सुधाकर मिश्र ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *