यौगक्षशिक्षक प्रशिक्षण 20 सितंबर से-जिला प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव हुए सम्मानित

यौगक्षशिक्षक प्रशिक्षण 20 सितंबर से-जिला प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव हुए सम्मानित

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा,सोनभद्र प्रभारी वनाधिकारी श्री जे.पी.सिंह के आवास पर कल सांयकाल 25 दिवसीय आनलाइन योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के संबंध में ओबरा,डाला के योग शिक्षकों की आवश्यक बैठक ज़िला प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिलाउपाध्यक्ष सुधाकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी संगठन प्रभारियों के साथ गत रविवार 6 सितंबर 2020 को मीटिंग हुई थी।उक्त बैठक में केन्द्रीय प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास हरिद्वार के भ्राता श्री राकेश जी द्वारा हर‌ जिले को सहयोग शिक्षकों को आनलाइन प्रशिक्षित करने का लक्ष्य दिया गया है।

उक्त योग प्रशिक्षण शिविर सोनभद्र में 20.9.2020से 14.10.2020 तक आयोजित किया गया है।सभी संगठनों के प्रभारियों व सभी पदाधिकारियों व सभी योग शिक्षकों से उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए व लगने को कहा गया। जिला प्रभारी ने कहा कि जो प्रशिक्षण लेगे उनका निर्धारित शुल्क भारत स्वाभिमान न्यास सोनभद्र के खाते में 15.9.2020 तक जमाकर पंजीकरण करा लें।बैठक में ही महिला संगठन, ये भारत स्वाभिमान न्यास ओबरा ईकाई के योग शिक्षकों ने श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव जिला प्रभारी को श्री जे पी सिंह व डा आर सी मौर्य ने सभी की ओर से अंग वस्त्रम् देकर उनका समयमान किया।बैठक में प्रमुख रूप से श्री जे पी सिंह,डा आर सी मौर्या,राजाराम सिंह,झल्लन शर्मा,बच्चन सिंह,अजय शर्मा,घनश्याम सिंह, वीरेन्द्र गर्ग,के पाण्डेय,लल्लू,अजीत कुमार, मेवालाल, श्रीमती संध्या सिंह,पूनम सिंह,गीता मौर्या,मंजू गर्ग,उर्मिला,आदि मौजूद रहे।सभी ने जिला प्रभारी के कार्यों को सराहा। जिला प्रभारी श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *