लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 118 वीं जयंती पार्टी कार्यालय पर मनाई गई

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 118 वीं जयंती पार्टी कार्यालय पर मनाई गई

ओबरा सोनभद्र आज दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में महान समाजवादी विचारक एवं चिंतक लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 118 वी जयंती जिला पार्टी कार्यालय पर मनाई गई l

गोष्टी के माध्यम से स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण जी के विचारों और उनके सिद्धांतों पर चर्चा कर प्रकाश डालते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि महान समाजवादी विचारक एवं चिंतक लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी गंगा और सरयू के संगम पर बसे सिताब दियारा गांव में संवत 1959, 11 अक्टूबर 1902 की विजयदशमी को फुलरानी देवी की कोख से उत्पन्न बालक का नाम जयप्रकाश नारायण पड़ा।पिता हरसूदयाल राष्ट्रीय मिजाज रखकर भी अंग्रेजी सरकार की नौकरी में थे।बचपन का प्यार का नाम वउल था। बउल भैया जी श्रीराम के समान खेलकूद में अपने छोटों को जीता कर प्रसन्न होते।जयप्रकाश बचपन से ही दयालु प्रकृति के थे। जयप्रकाश नारायण जी ने कहा था कि सत्ता के लिए दलीय होड से मुक्ति होकर राजनीति का चरित्र नैतिक हो जाता है और तब वह राजनीति न रहकर लोकनीति बन जाती है।लोकनीति में नीति लोक के द्वारा निर्धारित होती है और तंत्र उसके अनुकूल बनता हैl श्री यादव ने कहा कि स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण जी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए।समाजवादी पार्टी माo राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने अपनी सरकार में हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया और हर वर्ग को विकास के रास्ते पर लाने का काम किया लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब से प्रदेश में हत्या,बलात्कार, दुष्कर्म, लूट चरम सीमा पर है।गोष्टी को संबोधित करते हुए जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण ने कहा कि संगठित जनता सत्ता पर अंकुश रख सकेगी केवल ऊपर वालों की उदारता पर निर्भर रहकर बैठे रहना काफी नहीं है l आज की स्थिति में जो पिछड़े के लोग हैं जो शोषित और दलित उनको हमें अलग संगठित करना होगा l श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद कुरैशी निर्मल चेरो रमेश यादव अनिल प्रधान महफूज आलम खान,त्रिरत्न शुक्लेश, कामरान खान, सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल त्रिपुरारी गौड़ इंजीनियर अजीत कुशवाहा परमेश्वर यादव सनी पटेल विपिन कश्यप राजमणि यादव दिना नाथ अग्रवाल लाल व्रत यादव , इलियास राकेश यादव राजेश यादव निशांत पटेल लक्ष्मण चंद्रवंशी आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *